
रोहित शेट्टी के निशाने पर आए अमाल मलिक, 'बिग बॉस' को 'बायस्ड' बुलाने पर लगी फटकार
AajTak
इस वीकेंड 'बिग बॉस' में रोहित शेट्टी होस्ट बनकर आएंगे, जो एक के बाद एक हर घरवाले पर सवाल उठाएंगे. वो अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे से कुछ तीखे सवाल-जवाब भी करेंगे.
'बिग बॉस' में इस हफ्ते एक बड़ा ट्विस्ट देखने मिलेगा. इस 'वीकेंड का वार' में सलमान खान के बदले, डायरेक्टर रोहित शेट्टी नजर आएंगे. उन्हें देखकर घर का हर सदस्य हैरान होगा. हालांकि रोहित आते ही घरवालों को आड़े हाथों लेंगे. वो अमाल मलिक और शहबाज बदेशा को फटकारेंगे, जिन्होंने बिग बॉस और शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे.
अमाल-शहबाज को लगेगी फटकार
कुछ दिन पहले घर में कैप्टेंसी को लेकर टास्क हुआ था, जिसमें गौरव खन्ना जीत गए. लेकिन शहबाज को अपनी दावेदारी पेश करने का एक भी मौका नहीं मिला. इस बात से शहबाज और अमाल दोनों ही बिग बॉस और मेकर्स से खफा हो गए. उन्होंने उनपर बायस्ड होने और चीटिंग करने जैसे आरोप लगाए.
इस बात से बिग बॉस तो नाराज हुए ही, मगर अब रोहित शेट्टी भी अमाल और शहबाज के बर्ताव से बिल्कुल खुश नहीं दिखे. शो का नया प्रोमो सामने आया, जिसमें रोहित ने अमाल और शहबाज को फटकारा. डायरेक्टर ने सिंगर से पूछा कि ऐसा क्या हो गया था जो उन्हें लगा कि बिग बॉस उनके खिलाफ हैं? आपको ऐसा लगता है कि हमें अकल नहीं है?
रोहित ने दोनों को समझाया कि बिग बॉस, शो के मेकर्स और चैनल की बेइज्जती करना बिल्कुल सही चीज नहीं थी. क्योंकि बाहर लोगों को ऐसा लगता है कि मेकर्स सिर्फ उनके हित में शो चला रहे हैं. अमाल और शहबाज ने जो कहा वो गलत था. रोहित ने आगे मृदुल के एविक्शन का उदाहरण देते हुए कहा कि क्यों उस वक्त कोई घरवाला उस चीज को गलत नहीं ठहराया?
गौरव खन्ना पर क्यों उठाए रोहित ने सवाल?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












