
रिश्तों की मर्डर मिस्ट्री... कातिल जोड़ियों की लिस्ट में जुड़ा सोनम रघुवंशी का भी नाम
AajTak
शिलांग से गायब हुए सोनम रघुवंशी और राजा के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. राजा की लाश 24 मई को ही मिल गई थी. अब सोनम गाजीपुर से गिरफ्तार हुई है और उस पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. यह पहला मामला नहीं है जब पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया हो. ऐसे कई मामले हैं, जब किसी तीसरे की वजह से अपने हमसफर को मौत के घाट उतारा हो.
सोनम रघुवंशी ने शादी के 13 दिन बाद ही अपने पति की हत्या करवा दी और अब 28 दिन बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है. इनकी शादी 11 मई को हुई थी और 8 दिन बाद 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए थे. इसके बाद सोनम और राजा के गायब होने की खबर आई थी.
24 मई को राजा की लाश बरामद हुई थी और सोनम गायब थी. शव बरामद होने के 15 दिनों बाद सोनम रघुवंशी जिंदा मिली. यूपी के गाजीपुर से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार वह किसी और से प्यार करती थी, इस वजह से उसने राजा को मरवाया दिया. अब सोनम के पति राजा की हत्या में सोनम सहित चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जब तीसरे की वजह से अपने ही हमसफर को सुला दी मौत की नींद हनीमून पर गए राजा की हत्या उन मामलों की याद दिलाती है, जब किसी तीसरे की वजह से एक साजिश के तहत अपने ही जीवनसाथी या जीवन संगिनी को लोगों ने बेरहमी से मार डाला हो. इतना ही नहीं इन मामलों में लाश को भी इस तरह से ठिकाने लगाया कि रूह कांप जाए. अभी दो महीने पहले ही मार्च में एक ऐसी ही घटना मेरठ में हुई थी. जब मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी.
1. जब मुस्कान ने पति सौरभ की हत्या कर शव को नीले ड्रम में रखा था मेरठ में सौरभ राजपूत को उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक तयशुदा प्लानिंग के तहत भयावह मौत दी. इसी साल मार्च में इस घटना को अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ के शव के एक बड़े से नीले ड्रम में सीमेंट डाल कर सील कर दिया था. हत्या के कई दिनों बाद शव मुस्कान के घर से बरामद हुआ, तब जाकर मामले का खुलासा हो पाया था. अब मुस्कान और साहिल दोनों जेल में बंद हैं.
2 . बिजनौर का कार हत्याकांड (2025) बिजनौर में एक शख्स ने साजिश के तहत अपनी पत्नी की कार से कुचलवाकर हत्या कर दी. यह घटना भी 8 मार्च की है. मृतका के परिजनों ने दावा किया कि पति ने अपनी पत्नी को जानबूझकर कुचलावाया था. बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र निवासी अंकित कुमार ने 8 मार्च 2025 को अपनी पत्नी किरण को ससुराल से लेकर अपने घर जा रहा था. रास्ते में वह रजपुरा पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुका और अपनी पत्नी को सड़क किनारे पैदल चलने को कहा. तभी तेज रफ्तार ईको कार ने किरन को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अंकित ने इसे हादसा बताकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. बाद में पता चला कि प्लानिंग के तहत अंकित ने किरण की हत्या कराई थी.
3. आगरा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा था मौत के घाट (2025) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक महिला ही अपने पति की कातिल निकली. यह घटना 11 मार्च 2025 की है. उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को ऑटो में रखकर 65 किलोमीटर दूर मथुरा जिले में फेंक आई. दरअसल, हत्यारोपी पत्नी का एक एंबुलेंस ड्राइवर से अफेयर चल रहा था. उसके पति को इस बात की भनक लग गई थी. इसलिए पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











