
राम चरण की पत्नी उपासना ने बच्चों को दी IVF-एग्स फ्रीज कराने की सलाह, छिड़ा विवाद
AajTak
एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने IIT हैदराबाद के छात्रों को दिए अपने बयान में कहा कि महिलाओं के लिए एग फ्रीजिंग सबसे बड़ा इंश्योरेंस है, जिससे वे अपनी शर्तों पर शादी और बच्चे प्लान कर सकें. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें IVF को प्रमोट करने का आरोप लगाकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
साउथ स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रही हैं. उनका IVF और एग फ्रीजिंग पर दिया गया एक बयान वायरल हो गया है. हाल ही में IIT हैदराबाद के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उपासना ने कहा था कि किसी जवान लड़की के लिए सबसे बड़ा इंश्योरेंस है अपने एग्स फ्रीज कराना, क्योंकि इससे वह अपनी शर्तों पर शादी और बच्चे प्लान कर सकती है. उपासना की यह सलाह कई लोगों को रास नहीं आई. ऐसे में उनपर IVF को प्रमोट करने के आरोप लग रहे हैं.
उपासना ने इवेंट में कही ये बात
उपासना ने IIT के उस सेशन का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वे कह रही हैं, 'महिलाओं का सबसे बड़ा इंश्योरेंस है अपने एग्स सेव करना. क्योंकि तब आप खुद तय कर सकती हैं कि कब शादी करनी है, कब बच्चे चाहिए, कब आप आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं. आज मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं, खुद कमाती हूं.'
स्टूडेंट्स को 'धन, स्वास्थ्य और रिश्तों' के मामले में आगे बढ़ने की सलाह देते हुए उपासना ने कैप्शन लिखा, 'जब मैंने पूछा आपमें से कितने लोग शादी करना चाहते हैं? तो लड़कों ने लड़कियों से ज्यादा हाथ उठाए. लड़कियां कहीं ज्यादा करियर-फोकस्ड लग रही थीं. यही है नया, प्रोग्रेसिव इंडिया.' लेकिन यह बात कई यूजर्स को पसंद नहीं आई. उपासना के वीडियो पर तमाम यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं.
उपासना की बात सुनकर भड़के यूजर्स
एक ने लिखा, 'ये तो बस अपोलो IVF का एग-फ्रीजिंग बिजनेस बेच रही हैं. फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस को बच्चों से जोड़कर केस बना रही हैं (पति को सपोर्ट सिस्टम मानना इग्नोर कर दिया, मानो रिश्ते में ये कोई गुनाह हो). इनकी सलाह कभी न फॉलो करें... आश्चर्य नहीं कि निहारिका और श्रीजा तलाकशुदा हैं... ये सचमुच पूंजीवादी की तरह बोल रही हैं... इनके लिए अचार से लेकर हॉस्पिटल तक सब बिजनेस है.' दूसरे ने लिखा, 'करियर जरूरी है, लेकिन किसी चीज को डिले करने की जरूरत नहीं. हमें हालात के साथ ढलना चाहिए, हालात को टालना नहीं.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












