
राज्यसभा में वक्ताओं का टोटा, बात पूरी कर चुके सदस्य से बोले पीठासीन- और भी कुछ कहना चाहें तो...
AajTak
संसद में सदस्यों की शिकायत रहती है कि उन्हें अपनी बात रखने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जाता लेकिन शुक्रवार को राज्यसभा में इसके उलट तस्वीर नजर आई. राज्यसभा में वक्ताओं का टोटा दिखा.
संसद की कार्यवाही के दौरान एक आवाज आम है, वह बेल बजाए जाने की आवाज. किसी सदस्य की स्पीच जब उसे आवंटित समय से अधिक लंबी चलने लगती है तो ये गूंजती आवाज उसे इस बात का इशारा होती है कि समय पूरा हो चुका है और वह अपनी बात अब खत्म करे. कई बार तो ऐसा भी देखने को मिलता है जब एक सदस्य बोलता ही रहता है कि पीठासीन अगले वक्ता को बोलने के लिए कह देते हैं लेकिन संसद के चालू सत्र के पांचवे दिन उच्च सदन राज्यसभा में एक अलग ही नजारा देखने को मिला.
राज्यसभा में वक्ताओं का टोटा नजर आया और अपनी स्पीच पूरी कर चुके वक्ता से पीठासीन ने कहा- अपनी बात पूरी कहें. वक्ता चौंके, फिर पीठासीन ने दोहराया- अपनी बात पूरी कहें, और भी कुछ कहना चाहें तो. हुआ ये कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल सुखदेवराव बोंडे सदन में अपनी बात रख रहे थे. बीजेपी सांसद ने अपनी बात पूरी करने के बाद जैसे ही कहा- अपने शब्दों को विराम देता हूं, जय हिंद जय भारत. आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने कहा- अपनी बात पूरी कहें. अनिल बोंडे को जब समझ नहीं आया तब पीठासीन ने फिर दोहराया- अपनी बात पूरी कहें, और भी कुछ कहना चाहें तो.
पीठासीन के इतना कहने के बाद बीजेपी सांसद ने फिर से बोलना शुरू किया. हालांकि, जल्द ही बीजेपी सांसद अनिल सुखदेवराव बोंडे ने कहा कि वह अपनी बात अब पूरी करना चाहते हैं. जब उन्होंने कहा- सम ऑफ करना चाहता हूं, तब तक आसन पर आ चुके सभापति जगदीप धनखड़ भी हंस पड़े. अनिल के ठीक पहले बिहार के बीजेपी सांसद भीम सिंह अपनी बात रख रहे थे. तब आसन पर उपसभापति हरिवंश थे. हरिवंश ने भीम सिंह को टोका और कहा कि आपका समय पूरा हो गया है, अपनी बात पूरी करिए. भीम सिंह ने इस पर कहा- समय पूरा हो गया है तो मैं अपनी बात भी पूरी कर दे रहा हूं. भीम सिंह ने वहीं अपनी बात समाप्त कर दी.
कुछ ऐसा ही नजारा मिलिंद देवड़ा की स्पीच के दौरान भी देखने को मिला. मिलिंद देवड़ा ने अपने संबोधन के दौरान ये बोला- मैं अपना भाषण समाप्त करने के पहले, तब तक देवड़ा की नजर टाइम पर पड़ी. उन्होंने कहा- सॉरी सर मैं पहले ही 22 मिनट ले चुका हूं. इस पर पीठासीन सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे अपना भाषण जारी रखने के लिए कहा और बोले- ये मेडेन स्पीच है. फिर मिलिंद देवड़ा ने अपना भाषण पूरा किया.
क्यों हो गई समय की अधिकता
दरअसल विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया है. बीजेपी सांसद डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष के हंगामे के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की. विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. सुधांशु त्रिवेदी की स्पीच के दौरान ही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य विपक्षी नेता वेल में आ गए.

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.







