
राजौरी, माछिल और तंगधार... कश्मीर में तीन जगह चल रहे एनकाउंटर, चुनाव से पहले बढ़ी आतंकी सक्रियता
AajTak
बुधवार देर रात, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में 57 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के सतर्क जवानों ने तीन से चार आतंकवादियों के एक समूह को देखा. इसके बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें चुनौती दी, जिससे दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई. राजौरी जिले में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. वहीं, राजौरी जिले में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, राजौरी में 2 से 3 आतंकवादी छिपे हुए हैं. कुपवाड़ा जिले में दो जगहों पर मुठभेड़ जारी है. पहली मुठभेड़ तंगधार सेक्टर में बुधवार शाम को शुरू हुई थी, जहां शुरुआती गोलीबारी के बाद बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया था.
बुधवार देर रात, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में 57 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के सतर्क जवानों ने तीन से चार आतंकवादियों के एक समूह को देखा. इसके बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें चुनौती दी, जिससे दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई. राजौरी जिले में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है, जहां सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम: बुधवार देर शाम को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में आतंकियों के एक समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि खास खुफिया जानकारी के आधार पर 57 राष्ट्रीय राइफल्स और 53 इंफैंट्री ब्रिगेड के जवानों ने माछिल सेक्टर के कमकारी इलाके में ऑपरेशन शुरू किया.
उन्होंने बताया, "करीब 19:40 बजे घुसपैठ कर रहे आतंकियों की गतिविधि देखी गई, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई." फिलहाल ऑपरेशन जारी है, और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
तंगधार, कुपवाड़ा में मुठभेड़: कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस इलाके में भी सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर रखा है और गोलीबारी हो रही है.
लाठी गांव, राजौरी में मुठभेड़: राजौरी जिले के लाठी गांव में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










