
राजस्थान-छत्तीसगढ़ पर बीजेपी का मेगा मंथन, देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
AajTak
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए पार्टी मुख्यालय में रविवार शाम भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में मंथन हुआ. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की लहर है. पीएम मोदी जहां एक तरफ लगातार रैलियां कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी शाम को हुई. सामने आया है कि इसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान के 65 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. वहीं, छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा चल रही है.
राजस्थान के कई नेता हैं मौजूद आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए पार्टी मुख्यालय में रविवार शाम भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में मंथन हुआ. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई नेता मौजूद हैं.
जेपी नड्डा के आवास पर भी हुई बैठक सूत्रों के मुताबिक, इस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श हो रहा है. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी की राजस्थान और छत्तीसगढ़ इकाई के कोर समूह की बैठक हुई. माना जा रहा है कि पार्टी की ओर से राजस्थान के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है.
पांच राज्यों में चुनाव, एक्टिव मोड में पीएम मोदी पांच राज्यों में चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह एक्टिव मोड में है. बल्कि खुद पीएम मोदी भी इस चुनावी समर में खुद भी उतरे हुए हैं. वह रविवार को तेलंगाना में थे, तो इससे पहले लगातार राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. पीएम मोदी आने वाले सोमवार और गुरुवार को फिर से मध्य प्रदेश में होंगे. ग्वालियर जबलपुर का दौरा करेंगे.
कई परियोजनाओं का होगा शुभारंभ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11,895 करोड़ रुपये की लागत वाले दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे के उद्घाटन सहित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए क्रमशः सोमवार और गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर का दौरा करेंगे. ग्वालियर और श्योपुर जिलों में जल जीवन मिशन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
गृह प्रवेश समारोह की करेंगे शुरुआत एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के अलावा, मोदी ग्वालियर यात्रा के दौरान 1,880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इसके साथ ही वह, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बने 2.2 लाख से अधिक घरों के लिए 'गृह प्रवेश' समारोह की शुरुआत करेंगे, साथ ही लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत निर्मित घरों का उद्घाटन करेंगे.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










