राजस्थान: घर के अंदर लगा रखा था पंप, केमिकल मिलाकर मिलावटी डीजल की करता था ब्रिकी
AajTak
एक किसान ने अपने खेत पर मकान में ही पेट्रोल पंप खोल लिया और मिलावटी डीजल की बिक्री करने लगा. पुलिस जब घर के अंदर घुसी तो वह हैरान रह गई. घर में डीजल भरने वाली मशीन, पाइप लाइन और टैंकर मिले जिनसे वह मिलावटी डीजल लोगों को बेचता था. हैरान कर देने वाला यह मामला राजस्थान के जालौर जिले का है.
एक किसान ने अपने खेत पर मकान में ही पेट्रोल पंप खोल लिया और मिलावटी डीजल की बिक्री करने लगा. पुलिस जब घर के अंदर घुसी तो वह हैरान रह गई. घर में डीजल भरने वाली मशीन, पाइप लाइन और टैंकर मिले जिनसे वह मिलावटी डीजल लोगों को बेचता था. यह मामला राजस्थान के जालौर जिले का है. (जालौर से नरेश खिलेरी की रिपोर्ट) जालौर जिले के चितलवाना में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध डीजल व केमिकल बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सिवाड़ा में एसपी श्याम सिंह के निर्देशन में ये बड़ी कार्रवाई की गई. सिवाड़ा में एक खेत में आवासीय मकान पर चल रहे अवैध मिलावटी डीजल के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9000 लीटर अवैध डीजल और मिलावट करने में प्रयुक्त 13000 लीटर केमिकल को बरामद किया है.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.