
राखी सावंत के बाद अब अर्शी खान रचाएंगी स्वयंवर! जल्द बनेंगी किसी की दुल्हन
AajTak
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट अर्शी खान आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. उनकी तस्वीरों और वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. अर्शी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, वे एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शी खान का स्वयंवर होने जा रहा है.
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट अर्शी खान आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. उनकी तस्वीरों और वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. अर्शी खान एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. अर्शी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, वे एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शी खान का स्वयंवर होने जा रहा है. अर्शी का हो सकता है स्वंयवर ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आएंगे तेरे सजना के सीजन 1 में अर्शी खान जल्द ही नजर आ सकती हैं. अर्शी के इस स्वयंवर को राहुल महाजन होस्ट करते दिखाई देंगे. बता दें राहुल महाजन खुद अपने स्वयंवर का हिस्सा रह चुके हैं. ई-टाइम्स ने सूत्र के हवाले से लिखा "मेकर्स ने शो की तैयारी शुरू कर दी है. शहनाज गिल के स्वयंवर के बाद, चैनल किसी ऐसे शख्स को चाहता है जो टीआरपी हिट कर सकता हो. ऐसे में अर्शी खान एक अच्छा नाम हैं.' याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले ही अर्शी खान ने मुंबई में अपना घर खरीदा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











