
रणवीर सिंह की धीमी पड़ती रफ्तार को एक हिट की तलाश, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पूरी होगी आस?
AajTak
रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. करण जौहर की इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी हैं. दोनों की जोड़ी को जनता ने 'गली बॉय' में बहुत पसंद किया था. फिल्म बिजनेस की नजरें आज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ओपनिंग कलेक्शन पर लगी रहेंगी.
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. 'कुछ कुछ होता है' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी लव स्टोरीज बना चुके करण इस इस बार फिर भी एक लव स्टोरी लेकर आए हैं. इस बार फिल्म की कहानी में ट्विस्ट लाने का काम, दोनों लीड कैरेक्टर्स के परिवार कर रहे हैं. पर्दे पर एक ग्रैंड, सपने दिखाने वाली दुनिया क्रिएट करने वाले करण ने 'रॉकी और रानी के प्रेम कहानी' में भी कुछ ऐसी ही दुनिया क्रिएट की है. फिल्म का ट्रेलर हो या गाने, सबकुछ करण जौहर ब्रांड पर खरा नजर आ रहा है.
अपने एक खास स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले करण का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी बहुत सॉलिड है. उन्होंने अभी तक 6 फिल्में डायरेक्ट की हैं और इन सभी फिल्मों ने बहुत शानदार बिजनेस किया है. 7 साल बाद बतौर डायरेक्टर फिल्म लेकर आ रहे करण जौहर एक यकीनन बॉक्स ऑफिस पर अपनी 7वीं फिल्म के भी हिट होने का इंतजार कर रहे होंगे. डायरेक्टर करण की पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' 1998 में रिलीज हुई थी.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हिट होना, उनके 25 सालों का सबसे बेहतरीन सेलेब्रेशन होगा. वहीं फिम की एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी जरूर ही चाहेंगी कि रॉकी-रानी पर जल्दी से हिट होने का ठप्पा लगे. ऐसा होते ही आलिया के खाते में लॉकडाउन के बाद उनके खाते में तीसरी हिट जुड़ जाएगी. लेकिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के हिट होने की जरूरत इन दोनों से ज्यादा अगर किसी को होगा, तो वो हैं फिल्म के हीरो रणवीर सिंह. आइए बताते हैं क्यों...
रणवीर के खाते में बढ़ रहीं फ्लॉप लॉकडाउन से थोड़ा पीछे जाएं तो रणवीर सिंह सबसे कामयाब स्टार्स में गिने जा रहे थे. रणवीर ने बैक टू बैक 300 करोड़ कमाने वाली 'पद्मावत', 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली 'सिम्बा' और सॉलिड कमाई के साथ-साथ क्रिटिक्स का दिल जीत लेने वाली 'गली बॉय' में काम किया था. 'बाजीराव मस्तानी' 'दिल धड़कने दो' 'राम लीला' और 'गुंडे' की जबरदस्त कामयाबी देख चुके रणवीर. लॉकडाउन से पहले तक बॉलीवुड बिजनेस की हॉट प्रॉपर्टी बने हुए थे. उनके मास और क्लास दोनों ओ थिएटर्स में खुश रखने का टैलेंट है जिसने उन्हें इस लेवल तक कामयाबी दिलाई.
मगर लॉकडाउन के बाद रणवीर की सक्सेस स्टोरी में ट्विस्ट आ गया. थिएटर्स दोबारा खुलने के वो पहली बार रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखे, अपने सिम्बा वाले किरदार में. इस फिल्म में रणवीर के आने के बाद ही माहौल जमा था. लेकिन ये एक कैमियो ही था. रणवीर के लीड रोल वाले प्रोजेक्ट्स में सबसे पहले रिलीज हुई '83' (2021) ने 100 करोड़ तो कमाए, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इस फिल्म से रणवीर को सिर्फ कपिल देव का किरदार निभाने के लिए तारीफ ही मिली. और उनके करियर ग्राफ में '83' फ्लॉप बनकर दर्ज हुई.
पिछले साल रणवीर की दो फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं. मई में आई 'जयेशभाई जोरदार' का तो ऐसा हाल हुआ कि ये कब आई और कब थिएटर्स से हट गई, बहुत लोगों को पता भी नहीं चला. इस फिल्म का इंडिया कलेक्शन पूरे 16 करोड़ भी नहीं पहुंचा. साल के अंत में आई, रोहित शेट्टी की कॉमेडी 'सर्कस' में रणवीर ने करियर का पहला डबल रोल किया. लेकिन इस फिल्म में कहानी और कॉमेडी के नाम पर एक ऐसी खिचड़ी बनी जिसे पचा पाना ऑडियंस के लिए बहुत मुश्किल हो गया. 'सर्कस' को फ्लॉप भी नहीं, डिजास्टर कहा जाता है.













