
रणबीर कपूर बहुत टैलेंटेड हैं मगर नहीं बन सकते शाहरुख खान, क्यों बोले जयदीप अहलावत?
AajTak
एक्टर जयदीप अहलावत ने हाल ही में ग्रेट एक्टर्स और पॉपुलर एक्टर्स के बारे में खुलकर बात की. इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान और रणबीर की तुलना पर भी रिएक्शन दिया. जयदीप ने कहा कि रणबीर कपूर शायद शाहरुख खान की तरह बड़े स्टार ना हो...
बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत के काम को हर जगह पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि उन्हें कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका लगातार मिल रहा है. 'पाताल लोक' वेब सीरीज हिट होने के बाद उन्हें और सैफ अली खान के साथ 'ज्वेल थीफ' में देखा गया था. हाल ही में जयदीप ने ग्रेट एक्टर्स, रणबीर कपूर और शाहरुख खान के कम्पैरिजन पर खुलकर बात की.
क्या बोले एक्टर जयदीप? दरअसल द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में जयदीप से ग्रेट एक्टर्स और फेमस एक्टर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं बहुत छोटा इंसान हूं, इन सब चीजों के लिए कि मैं ओम पुरी साहब, नसीर साहब, शाहरुख खान या रणबीर कपूर जैसे स्टार्स की पॉपुलैरिटी को जज करूं कि वो किस तरह के एक्टर हैं या किस तरह के स्टार हैं. मेरा मानना है कि ये कोई जानबूझकर नहीं हुआ होगा. पॉपुलैरिटी होना, स्टारडम होना दोनों ही अलग चीज है, उसमें एक्टर भी हो सकता है.
शाहरुख-रणबीर की तुलना पर बोले जयदीप वहीं जयदीप अहलावत ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि रणबीर कपूर कमाल का एक्टर है. हो सकता है कि वो शाहरुख खान जितने बड़े नहीं हो. पर शाहरुख खान को शाहरुख खान बनने में सिर्फ एक्टिंग नहीं है, वो जो एक जुड़ाव है ना लोगों के साथ, उसका बहुत बड़ा हाथ होता है. जरूरी नहीं कि सिर्फ टैलेंट के नाम पर आप इतने बड़े स्टार हो.
जयदीप ने आगे एक उदाहरण देते हुए कहा, 'पंजाब में कोई आर्टिस्ट पहले इंसान की तरह जुड़ता है, फिर उसका अच्छा बुरा हम सह लेते है.' तो जितने हमारे पास स्टार्स रहे, वो किसी न किसी तौर पर लोगों के दिमाग पर कम दिलों पर ज्यादा राज करते हैं.
रामायण ठुकराई, किंग में दिखेंगे बता दें कि ऐसी चर्चा थी कि फिल्म 'रामायण' में एक्टर जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे, हालांकि उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. जयदीप ने इसे लेकर कहा, 'उन्हें रावण का रोल प्ले कर रहे एक्टर के साथ शूटिंग करना था. लेकिन डेट्स की वजह से वो इस रोल को नहीं कर पाए. वहीं जयदीप ने इस बात खुलासा भी किया कि वो शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में दिखेंगे. उन्होंने कहा खुद शाहरुख ने उन्हें अप्रोच किया हैं, उनकी बात कौन नकारेगा.
वहीं जयदीप अहलात के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म आक्रोश से डेब्यू किया था. जिसमें परेश रावल, अजय देवगन जैसे एक्टर्स थे. इसके बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर, राजी, रईस ने उन्हें अलग पहचान दी. पाताललोक के बाद लोगों ने उन्हें फेवरेट स्टार बना दिया. अब जयदीप शाहरुख खान की मेगाबजट फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










