
'ये बदबूदार पानी बरसात का नहीं, उफनते सीवरों का है', LG ने पोस्ट किया दिल्ली का वीडियो, CM से की ये अपील
AajTak
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों के गलियों और सड़कों पर पानी भर गया था. जिसका वीडियो एलजी वीके सक्सेना ने शेयर भी किया है. उन्होंने कहा कि राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को शनिवार को फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा.
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों के गलियों और सड़कों पर सीवरों का बदबूदार पानी जमा हो गया था. इसको लेकर एलजी ने दिल्ली सरकार को घेरा है. साथ ही उन्होंने इन इलाकों का वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है. एलजी ने लिखा कि राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को शनिवार को फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा. जहां गलियों और रास्तों में बदबूदार पानी जमा हो गया. यह पानी बरसात का नहीं, बल्कि उफनते सीवरों का था. इस तरह के हालात बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी, संगम विहार, मुंडका और गोकुलपुरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पहले भी दिख चुके हैं.
7-8 दिन में आने वाले टैंकरों से पानी ढोने को मजबूर हैं स्थानीय लोग
स्थानीय निवासियों के लगातार अनुरोध के बाद शनिवार को दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली कापसहेड़ा के क्षेत्रीय सांसद रामवीर बिधूड़ी ने दौरा किया. इन इलाकों में भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव दिखा. यहां नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती हैं. सड़कों का नामोनिशान नहीं है. बिजली की आपूर्ति बेहद अनिश्चित है. पीने के पानी की भारी कमी है, जिससे महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से पानी बाल्टियों में ढोने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन कब होगा शुरू? अरविंद केजरीवाल ने बता दी तारीख
क्षेत्र वासियों ने सांसद से बिजली की अपर्याप्त आपूर्ति, अनियमित जल वितरण, रास्तों पर कचरे के ढेर की समस्या और साफ-सफाई की पूरी तरह से कमी को लेकर अपनी समस्याएं बताई. बड़ी संख्या में निवासियों ने रोजाना 8-10 घंटे तक बिजली कटौती की शिकायत की और दिल्ली सरकार के फ्री बिजली देने के दावों के विपरीत भारी भरकम बिजली बिल दिखाएं.
सांसद ने जिम्मेदार अधिकारियों से की ये अपील

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










