
यूरोप का वो शहर, जहां 10 हजार से ज्यादा इंसान मिनटों में कांच में बदल गए, ज्वालामुखी ने मचाई ऐसी तबाही
AajTak
लावा इतनी तेजी से गुजरा कि नाचते हुए लोगों का खून उबलकर जम गया. स्नानागार में नहाते लोग उसी हालत में मर गए. लगभग 19 सौ साल बाद जब शहर मिला तो हर कोई हैरान था. ज्वालामुखी का फटना तो राख बना देता है, लोग कांच कैसे बन गए? 1000 डिग्री फैरनहाइट से भी ज्यादा गर्मी से गुजरे लोग लंबे समय तक पहेली रहे.
अमेरिका के हवाई द्वीप पर दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी मौउना लोआ हाल में फट पड़ा. विस्फोट के कई दिनों बाद भी लावा बह रहा है. आसपास आबादी न होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता. आज से लगभग 19 सौ साल पहले इटली में फटे ज्लावामुखी ने एक पूरे शहर को खत्म कर दिया. हंसते-खेलते, बात करते, घर के काम करते, और बाजार में खरीददारी करते लोगों पर से लावा गुजरा और जो जहां था, वहीं खत्म हो गया. बस, एक बात अलग थी. लोग राख नहीं बने, बल्कि कांच की मूर्तियों जैसे दिखने लगे.
विज्ञान की जबान में कहें तो विट्रिफिकेशन. लेकिन विज्ञान छोड़कर पहले हम 79 ईंसवी के पोम्पई शहर चलते हैं.
बेहद विकसित हुआ करता था शहर दक्षिणी इटली का ये शहर तब काफी शानदार हुआ करता था. शानदार इसलिए कि वहां बड़े बाजार थे, जहां सबकुछ मिलता. बाल बनवाने की दुकानें भी थीं, और रेस्त्रां की तर्ज पर खाने के ठिये भी. यहां तक कि टूरिस्ट्स के लिए कॉमन स्पा भी होता. बता दें कि पोम्पई तब इटली के सबसे खूबसूरत शहरों में था, जहां हर मौसम सैलानी रहते.
बस, एक दिक्कत थी. शहर नेपल्स की खाड़ी में बसा था, जिसके बिल्कुल पास एक एक्टिव ज्वालामुखी था. माउंट वेसविअस ज्वालामुखी अब तक 50 से ज्यादा बार फट चुका है. आमतौर पर ये उतना खतरनाक नहीं होता, लेकिन 19 सौ साल पहले इसने पोम्पई को खत्म कर दिया.
ऐसे उठा लावे का गुबार लगभग 10 हजार की आबादी वाले पोम्पई में तब दिन का समय रहा होगा, ये अनुमान वैज्ञानिकों ने वहां जमकर मरे हुए लोगों की एक्टिविटी देखते हुए लगाया. जमीन एकदम से कांपती लगी. मछलियां-मांस खरीद रहे लोग, और मुसाफिर डर से भागने लगे. माउंट वेसविअस फट पड़ा था. हवा में लगभग 20 मील दूर तक जहर और धुआं ही धुआं भर गया. बच्चे-बूढ़े दम घुटने से मरे. लेकिन रातोंरात ही कुछ और बदला. तेजी से बहते लावा ने 10 हजार की आबादी वाले पूरे शहर को लील लिया.
प्राचीन रोमन लेखक प्लिनी द यंगर ने सैकड़ों मील दूर से धूल का गुबार देखा और मान लिया कि दूर कहीं दुनिया खत्म होने की शुरुआत हो चुकी है. उनकी चिट्ठियों में इस बात का खूब जिक्र मिल चुका है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









