
यूपी में गैंगस्टरों के पैंट गीले हो गए हैं... माफिया अतीक अहमद को सजा होने के बाद बोले सीएम योगी
AajTak
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि कानून व्यवस्था की परवाह किए बिना रंगदारी मांगने वाले, धमकी देकर लोगों को डराने और अपहरण करने वाले गैंगस्टरों के पैंट गीले हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया, डॉन का बचना नामुमकिन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दहशत फैलाने वालों को साफ कह दिया है कि हिंसा करने वालों की खैर नहीं है.
माफिया अतीक अहमद और दो अन्य को साल 2006 में हुए उमेश पाल अपहरण केस में दोषी ठहराए जाने के कुछ दिनों बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का गंभीर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद यूपी में गैंगस्टरों के पैंट गीले हो गए हैं. सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था की परवाह किए बिना लोगों से जबरन वसूली करने और धमकी देकर अगवा करने वाले गैंगस्टर डरे हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बॉटलिंग प्लांट के भूमि पूजन के बाद सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'लोग देख रहे हैं कि जिन लोगों ने पहले कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया, वे अब अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. जब अदालत ने गैंगस्टरों को सजा सुनाई, तो उनकी गीली पैंट गीली हो गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये माफिया लोगों को आतंकित करते थे, उद्योगपतियों से रंगदारी वसूलते थे. व्यवसायियों का अपहरण करते थे, लेकिन आज वे डरे हुए हैं और अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं.
अतीक अहमद को हो चुकी है उम्रकैद
माफिया अतीक अहमद साल 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. अतीक पर वारदात के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है. अतीक को पिछले महीने कड़ी सुरक्षा के बीच मामले की सुनवाई के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. जेल से निकलने से पहले अतीक ने कहा था कि मुझे डर है कि मेरी हत्या की जा सकती है.
फरवरी में कर दी गई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से यूपी पुलिस ने अतीक अहमद और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के दो साथियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









