
यूपी: मथुरा में लगी धारा 144, त्योहारों और परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया फैसला
ABP News
यूपी के मथुरा जिले में 19 सितंबर तक धारा 144 लगा दी गई है. आगामी त्योहारों और परीक्षाओं को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
Section 144 imposed in Mathura: यूपी के मथुरा जिले में लगभग तीन महीने तक के लिए धारा 144 लगा गी गई है. मथुरा जिला प्रशासन ने अगस्त व सितंबर के महीने में आने वाले कई त्योहारों और परीक्षाओं के आयोजन के मद्देनजर धारा 144लगाने का ऐलान किया है. 24 जुलाई से 19 सितंबर तक जिले में धारा 144 लागू कर दी है. जिसके चलते अब कोई भी व्यक्ति, संगठन अथवा संस्था बिना सरकारी अनुमति प्राप्त किए किसी भी प्रकार का ऐसा सार्वजनिक आयोजन नहीं कर सकेंगे जिसमें पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने की संभावना हो.More Related News
