
'यूक्रेन युद्ध से प्रभावित फूड सप्लाई चेन को करेंगे मजबूत', मिस्र के राष्ट्रपति से वार्ता के बाद बोले पीएम मोदी
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह से बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता की. इसके बाद पीएम ने बताया कि दोनों देशों ने व्यापार को अगले पांच वर्षों में 12 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने आतंकवाद, साइबर सिक्योरिटी, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा फूड सप्लाई चेन को मजबूत करने पर भी चर्चा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से द्विपक्षीय वार्ता की. इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत और मिस्र दोनों ही देश दुनियाभर में फैल रहे आतंकवाद को लेकर चिंतित हैं. हम मानते हैं कि आतंकवाद मानवता की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है. दोनों देश इस बात पर भी सहमत हैं कि क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
उन्होंने कहा कि कोविड और इसके बाद यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण प्रभावित हुई फूड और सप्लाई चेन को मजबूत करने को लेकर दोनों देशों ने व्यापक चर्चा की है. दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्षों में 12 बिलियन डॉलर तक ले जाने पर सहमति जताई है.
आतंकवाद विरोधी सुचनाओं को बढ़ाएंगे सहयोग
पीएम ने बताया- हमने आज की बैठक में अपने रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग को और मजबूत करने और आतंकवाद विरोधी संबंधी सूचना एवं इंटेलिजेंस का आदान-प्रदान बढ़ाने का भी निर्णय लिया है.
पीएम ने कहा कि भारत और मिस्र 'रक्षा' और 'सुरक्षा' सुनिश्चित करने के लिए असंख्य तरीके साझा किए हैं. पिछले कुछ वर्षों में हमारे सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त अभ्यास प्रशिक्षण और विभिन्न क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के काफी बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










