
'युद्ध उसी समय शुरू हो जाता है जब...', इजरायली पेजर अटैक को आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने बताया मास्टरस्ट्रोक
AajTak
लेबनान और सीरिया के सीमावर्ती इलाकों में पिछले महीने धड़ाधड़ पेजर्स में धमाके हुए थे. लेबनान की राजधानी बेरूत और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों विशेष रूप से पूर्वी बेका वैली में पेजर में सीरियल ब्लास्ट होने शुरू हुए थे. इसके बाद लेबनान में वॉकी-टॉकी के अलावा सोलर पैनल और हैंड हेल्ड रेडियो में भी ब्लास्ट हुए थे.
लेबनान में हिज्बुल्लाह को निशाना बनाकर किए गए पेजर अटैक से पूरी दुनिया हैरान थी. इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के पैजर अटैक से लेबनान थर्रा गया था. अब भारतीय सेना के चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पेजर अटैक को लेकर बयान दिया है.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी से एक कार्यक्रम में पेजर अटैक को लेकर सवाल किया गया. भारत में इस तरह के हमलों से निपटने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप जिस पेजर की बात कर रहे हैं. हंगरी की कंपनी ने ताइवान की एक कंपनी के ब्रांड नाम से पेजर तैयार किया था. बाद में हंगरी की कंपनी ने इन पेजर्स को हिज्बुल्लाह को सप्लाई किया. इजरायल ने जिस तरह शेल कंपनी खड़ी की, वह इजरायल का मास्ट्रस्ट्रोक था. इसके लिए सालों की तैयारी की जरूरत होती है. आप जिस दिन से लड़ना शुरू कर देते हैं, युद्ध उस समय से शुरू नहीं होता. युद्ध उस समय से शुरू हो जाता है, जब आप इसकी योजना बनाना शुरू कर देते हैं और यही सबसे महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि अगर भारत के संदर्भ में पेजर अटैक को देखें तो हमें सप्लाई चेन में गड़बड़ी से बचना होगा. इस पर नजर रखनी होगी. हम विभिन्न स्तरों पर इसकी जांच करनी होगी, फिर चाहे वह तकनीकी स्तर हो या फिर मैनुअल. हमें यह पुख्ता करना होगा कि इस तरह की घटनाएं हमारे साथ नहीं हो.
बता दें कि पिछले महीने लेबनान में बड़ी संख्या में पेजर और वॉकी-टॉकी अटैक हुए थे. इन हमलों में लगभग 40 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
लेबनान में कैसे हुए थे ब्लास्ट?
लेबनान और सीरिया के सीमावर्ती इलाकों में पिछले महीने धड़ाधड़ पेजर्स में धमाके हुए थे. लेबनान की राजधानी बेरूत और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों विशेष रूप से पूर्वी बेका वैली में पेजर में सीरियल ब्लास्ट होने शुरू हुए थे. इन इलाकों को हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है. इसके बाद लेबनान में वॉकी-टॉकी के अलावा सोलर पैनल और हैंड हेल्ड रेडियो में भी ब्लास्ट हुए थे. लेबनान के बेरूत समेत कई शहरों में घरों के सोलर सिस्टम में भी धमाके हुए थे.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










