
म्यूजिकल कॉन्सर्ट में पति आनंद आहूजा संग पहुंची प्रेग्नेंट Sonam Kapoor, कुछ ऐसी आईं नजर
AajTak
सोनम के दोस्त ने सिलसिलेवार कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. इन्हीं में से एक वीडियो में सोनम और आनंद भीड़ के साथ सिंगर Adele के गाने को गुनगुनाते नजर आए.
एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी प्रेग्नेंसी फेज के हर पल को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन स्थित ब्रिटिश समर टाइम हाइड पार्क में आयोजित म्यूजिकल फेस्टिवल अटेंड किया. सोनम के दोस्त इमरान अहमद ने इंस्टाग्राम पर सोनम और आनंद का वीडियो शेयर किया है. यहां दोनों म्यूजिकल कॉन्सर्ट में लोगों के साथ गाते नजर आ रहे हैं.
भीड़ के साथ गुनगुनाया गाना
सोनम के दोस्त ने सिलसिलेवार कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. यह म्यूजिकल कॉन्सर्ट पॉपुलर इंग्लिश सिंगर Adele का था, जिसमें उन्होंने अपने नए एल्बम '30' और कुछ पुराने हिट ट्रैक्स गाकर सुनाए. इन्हीं में से एक वीडियो में सोनम और आनंद भीड़ के साथ Adele के गाने को गुनगुनाते नजर आए. सोनम ब्लैक आउटफिट और ग्लासेज लगाए नजर आईं.
ग्रैमी अवॉर्ड विनिंग सिंगर Adele का यह पहला परफॉर्मेंस था जो उन्होंने पांच साल बाद अपने होमटाउन लंदन में दिया है. इतने लंबे समय बाद उनकी परफॉर्मेंस देखने हजारों लोगों की भीड़ इस ओपन एयर कॉन्सर्ट में जुटी थी.
लंदन में सोनम का बेबी शावर
बात करें सोनम की तो कुछ समय पहले लंदन स्थित एक्ट्रेस के घर में उनके बेबी शावर का आयोजन किया गया था. इस बेबी शावर में सोनम और आनंद के कई दोस्त शामिल हुए थे. सोनम ने पार्टी की कई फोटोज शेयर की थी. बेबी शावर में आए गेस्ट्स, डेकोरेशन और फूड की फोटोज उन्होंने दिखाए थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











