
मोबाइल पर मशगूल था तो देख नहीं पाया... अदालत में मुकरा अफसर, 'बल्लाकांड' के आरोपियों के बरी होने की Inside Story
AajTak
Indore News: पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के बरी होने का सबसे बड़ा कारण फरियादी अधिकारी धीरेंद्र बायस ही रहे. नगर निगम अधिकारी ने अदालत के समक्ष दलील दी कि जब उन्हें चोट लगी तो वह मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे और बातचीत में मशगूल होने के कारण यह नहीं देख पाए कि चोट किसने पहुंचाई.
MP News: इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोप से बीजेपी के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय बरी हो गए. सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने आकाश के अलावा अन्य 9 को भी दोषमुक्त करार दिया. जबकि एक आरोपी मोनू कल्याणे की हत्या हो चुकी है. आकाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश के ताकतवर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं.
बचाव पक्ष के वकील उदयप्रताप सिंह कुशवाह ने बताया कि अभियोजन पक्ष मामले में आरोपों को अदालत में साबित नहीं कर सका. इस वजह से अदालत ने विजयवर्गीय और 9 अन्य को बरी कर दिया, जबकि मामले के एक अन्य आरोपी की हत्या हो चुकी है.
वकील ने कहा कि घटना के कथित वीडियो की प्रामाणिकता अदालत में साबित नहीं की जा सकी और नगर निगम के शिकायतकर्ता अधिकारी धीरेंद्र सिंह बयास और अन्य गवाहों ने अभियोजन पक्ष की कहानी का समर्थन नहीं किया.
दरअसल, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के बरी होने का सबसे बड़ा कारण फरियादी अधिकारी धीरेंद्र बायस ही रहे. अधिकारी ने अदालत में जिरह के दौरान अपने बयान में बताया कि जब उन्हें चोट लगी तो वह मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे और बातचीत में मशगूल होने के कारण यह नहीं देख पाए कि चोट किसने पहुंचाई.
जबकि 26 जून 2019 को तत्कालीन BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय और 10 अन्य के खिलाफ नगर निगम के भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस ने क्रिकेट बैट से पिटाई करने का मामला दर्ज करवाया था. उस दौरान प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी.
एमजी रोड थाने में आईपीसी की धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 294 (अपमानजनक भाषा), 323 (हमला), 506 (आपराधिक धमकी), 147 (दंगा) और 148 (घातक हथियार से लैस होकर दंगा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

उत्तर प्रदेश की सियासत में उल्टी गंगा बहने लगी है. मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर हुआ विवाद अब बड़ा मुद्दा बन गया है. जहां खुद अविमुक्तेश्वरानंद के तेवर सरकार पर तल्ख हैं, तो वहीं बीजेपी पर शंकराचार्य के अपमान को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रशासन ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर जाकर स्नान करने से उन्हें रोका था.

झारखंड के लातेहार जिले के भैंसादोन गांव में ग्रामीणों ने एलएलसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी बिना ग्राम सभा की अनुमति गांव में आकर लोगों को ठगने और जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लगभग दो घंटे में अधिकारी सुरक्षित गांव से बाहर निकल सके.

दिल्ली के सदर बाजार में गोरखीमल धनपत राय की दुकान की रस्सी आज़ादी के बाद से ध्वजारोहण में निरंतर उपयोग की जाती है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के बाद यह रस्सी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने लगी. इस रस्सी को सेना पूरी सम्मान के साथ लेने आती है, जो इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्ता को दर्शाता है. सदर बाजार की यह रस्सी भारत के स्वाधीनता संग्राम और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी हुई है. देखिए रिपोर्ट.

संभल में दंगा मामले के बाद सीजेएम के तबादले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर सीजेएम का अचानक तबादला हुआ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस विवाद में राजनीतिक सियासत भी जुड़ी है. हाई कोर्ट के आदेशानुसार जजों के ट्रांसफर होते हैं लेकिन इस बार बहस हुई कि क्या यहां राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया.









