
'मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर केस में गुजरात पुलिस का एक्शन, 8 लोगों को हिरासत में लिया
AajTak
गुजरात के अहमदाबाद और अन्य इलाकों में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर लगाए गए थे. इसे लेकर अब गुजरात पुलिस एक्शन में आ गई है. गुजरात पुलिस ने इसे लेकर आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है. गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के अलग-अलग इलाकों से आठ लोगों को हिरासत में लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरू हुआ पोस्टर वार अब उनके गृह राज्य गुजरात तक पहुंच चुका है. गुजरात में अहमदाबाद समेत कई जगह पोस्टर लगे हैं जिन पर लिखा है- मोदी हटाओ, देश बचाओ. इसे लेकर अब गुजरात की पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है. गुजरात पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है.
गुजरात के अलग-अलग इलाकों में मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लगाए गए थे. इसे लेकर गुजरात पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है. गुजरात पुलिस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखकर सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया गया है. गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के अलग-अलग इलाकों से इस मामले में धरपकड़ भी शुरू कर दी गई है.
गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के मणिनगर, इसनपुर, वटवा समेत अन्य इलाकों से आठ लोगों को हिरासत में लिया है. गुजरात पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नटवरभाई पोपटभाई, जतिनभाई, चंद्रकांतभाई पटेल, कुलदीप शरदकुमार भट्ट, बिपिन रवींद्रभाई शर्मा को हिरासत में लिया गया है. गुजरात पुलिस ने अजय सुरेशभाई चौहान, अरविंद गोरजीभाई चौहान, जीवनभाई वासुभाई माहेशअवरी और परेश वासुदेवभाई तुलसिया को भी पकड़ा है.
इन गिरफ्तारियों को लेकर आम आदमी पार्टी गुजरात के अध्यक्ष इशुदान गढ़वी ने सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. इशुदान गढ़वी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी डरी हुई है. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि जितना चाहो, उतना प्रयास कर लो लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लड़ेंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली में भी मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लगे थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तारियां शुरू कर दी थीं. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी ये पोस्टर लगवाने का ऐलान किया था. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने ट्वीट करके ये ऐलान किया था कि पार्टी ने 11 भाषाओं में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर छपवाए हैं.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










