
' मैं बेस्ट हूं...', इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मेें अर्शदीप सिंह का होगा डेब्यू, जसप्रीत बुमराह संग तुलना पर कही ये बात
AajTak
26 साल के अर्शदीप को इंग्लैंड गई भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है. पंजाब के इस तेज गेंदबाज की की नजरें पहला टेस्ट खेलने पर हैं. वह केंट लौटकर खुश हैं, जहां उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेला है. अर्शदीप क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में लय हासिल करने की पूरी कोशिश में हैं.
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार हैं. वह केंट लौटकर खुश हैं जहां उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेला है. अर्शदीप क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में लय हासिल करने की पूरी कोशिश में हैं.
26 साल के अर्शदीप को इंग्लैंड गई भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है. पंजाब के इस तेज गेंदबाज की नजरें पहला टेस्ट खेलने पर हैं. भारतीय टीम 13 जून से भारत-ए के खिलाफ केंट में चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी.
सीमित ओवरों के फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप दो साल पहले केंट के लिए काउंटी चैम्पियनशिप खेल चुके हैं. उन्होंने इस साल आईपीएल में उपविजेता पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए भी शानदार गेंदबाजी की.
अर्शदीप ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘आज के प्रैक्टिस सेशन में मेरा लक्ष्य लय हासिल करना ही था. हम लगातार सफेद गेंद का प्रारूप खेल रहे थे तो अब लाल गेंद से खेलकर अच्छा लगा.’ उन्होंने कहा ,‘आगे हम और बेहतर होते जाएंगे और बल्लेबाजों के लिए गेंद को खेलना आसान नहीं होगा.’
𝗔𝗿𝘀𝗵𝗱𝗲𝗲𝗽 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵: 𝗞𝗲𝗻𝘁 𝗦𝘁𝗼𝗽, 𝗪𝗼𝗻'𝘁 𝗦𝘁𝗼𝗽#TeamIndia | #ENGvIND | @arshdeepsinghh
अर्शदीप ने कहा,‘गेंदबाजी में मजा आया. हम अभ्यास के लिए खेल रहे थे, लेकिन पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी भाव के साथ. इससे और भी मजा आया. हमने पुख्ता रणनीति बनाकर उन्हें आउट करने की कोशिश की. साई (सुदर्शन) पहली बार टीम से जुड़ा है और शानदार फॉर्म में भी है. हमने उसे आउट करने की काफी कोशिश की.’

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












