
'मैं जिंदा हूं, मुझे मेरे बेटे ने नहीं मारा', एक्ट्रेस ने बताया सच, लेकिन फिर किसकी हुई मौत?
AajTak
वीना कपूर मर्डर केस में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. वीना कपूर के जिंदा होने की खबरें आ रही हैं. खुद एक्ट्रेस ने सामने आकर अपने जिंदा होने का सबूत दिया है. लेकिन मौत किसकी ये सवाल खड़ा हो गया है. लेकिन सच सामने आ गया है.
शॉकिंग! एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस वीना कपूर के मर्डर की खबर सामने आई थी. वीना कपूर की हत्या उनके बेटे ने की थी. ये न्यूज दिल दहला देने वाली थी. इस केस में अब एक नया ट्विस्ट सामने आया है. इस मामले में जिस एक्ट्रेस की तस्वीर वायरल हुई थी. वो जिंदा हैं. जिंदा वीना कपूर को लोग मरा हुआ समझकर श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.
वीणा कपूर को लेकर हुआ कंफ्यूजन ये सच है कि कुछ दिन मुंबई के जुहू इलाके में रहने वाली वीना कपूर का मर्डर हुआ है. पर वीना कपूर के नाम पर जिंदा वीना कपूर की तस्वीर चलाई जा रही है. इस वजह से वीना कपूर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक्ट्रेस को काम मिलना बंद हो गया. यहां तक कि लोग उनके बेटे को गाली दे रहे हैं.
फेक खबरों से परेशान होकर एक्ट्रेस ने वीना कपूर ने दिंडोशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस ने खबर की सच्चाई बताते हुए कहा, 'जिनके मैसेज और फोन आ रहे हैं, उनको अपील करती हूं कि मैं जिंदा हूं. जिस वीना कपूर की हत्या हुई है, वो भी एक्ट्रेस थीं. हम दोनों ने पंजाबी सीरियल में साथ काम किया है. ये सच है कि वीना कपूर की मौत हुई है. पर मैं वो वीना कपूर नहीं हूं. मैं दूसरी हूं. नाम एक जैसा है. मैं गोरे गांव में रहती हूं. मैं भी अपने बेटे के साथ रहती हूं. इसलिये लोगों ने मुझे मरा हुआ समझ लिया.'
एक्ट्रेस का बेटा हुआ बीमार? वीना कपूर के बेटे अभिषेक चड्डा का कहना है कि 'ये खबर सुनने के बाद मैं नम हो गया था. मैं बीमार पड़ गया था. मैंने अपनी मां को नहीं मारा है. मेरी मां जिंदा है.' आगे उन्होंने कहा, 'मैं पुलिस की तारीफ करना चाहूंगा कि उन्होंने डिटेल में हमारी शिकायत दर्ज की.' अभिषेक ने पूरे मामले में पुलिस के एक्शन पर शुक्रिया अदा किया है.
कौन थीं वीना कपूर? जिनकी हुई मौत न्यूज में जिन वीना कपूर के मर्डर का जिक्र किया गया है. वो भी एक पंजाबी एक्ट्रेस थीं. वीना कपूर जुहू में अपने बेटे संग बड़े से बंगले में रहती थी. चर्चा है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते वीना कपूर के बेटे सचिन ने उनकी बेहरमी से हत्या कर दी. वहीं वीना कपूर का दूसरा बेटा विदेश में रहता था. दूसरे बेटे ने जब मां का हालचाल लेने के लिये उन्हें फोन किया, तो किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद बेटे को शक हुआ और उसने वॉचमैन को भेजकर मां के बारे में पता लगाने को कहा. इसके बाद ही उनके मर्डर की सच्चाई सामने आई. एक्ट्रेस की मौत को लेकर नीलू कोहली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर की थी.
मतलब वीना कपूर नाम की दो एक्ट्रेस हैं, जिसमें जुहू में रहने वाली एक्ट्रेस की हत्या हो चुकी है. नाम एक जैसा होने की वजह से लोगों को कंफ्यूजन हुआ और उन्होंने जिंदा वीना कपूर को मरा हुआ समझ लिया.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











