
मेहंदी में पिता Rishi Kapoor की तस्वीर हाथ में उठाए Ranbir Kapoor को देखा क्या? भावुक कर देगी फोटो
AajTak
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मेहंदी सेरेमनी से कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में कपल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इन्हीं में से एक फोटो ऐसी है जो आपको भावुक भी कर देगी. फोटो का कनेक्शन ऋषि कपूर से है.
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी तो हो गई है लेकिन अब शादी के बाद एक-एक कर सारी फोटोज शेयर की जा रही हैं. फैंस काफी समय से कपल की प्रीवेडिंग और वेडिंग फोटोज देखने के लिए बेकरार थे. अब खुद आलिया भट्ट एक-एक कर प्रीवेडिंग सेरेमनी की फोटोज शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मेहंदी सेरेमनी की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में कपल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इन्हीं में से एक फोटो ऐसी है जो आपको भावुक भी कर देगी.
पिता की तस्वीर हाथ में लिए नजर आए रणबीर
दरअसल मेहंदी की इन शानदार फोटोज के बीच एक तस्वीर में रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फोटो हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है और ऋषि कपूर के यंग डेज की है. ऋषि कपूर की इस तस्वीर पर टीका लगा हुआ है. पिता की तस्वीर को रणबीर अपने हाथ से उठाए हुए हैं और लोगों को दिखाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान रणबीर काफी इमोशनल भी लग रहे हैं. उनके चेहरे पर जो भाव आ रहे हैं उससे लग रहा है कि वे अपने पिता को मिस कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का अप्रैल 2020 में निधन हो गया था. इस निधन ने कपूर खानदान को तोड़ कर रख दिया. ऋषि काफी समय से बीमार थे और कैंसर का इलाज करा रहे थे. ऋषि कूपर की इच्छा थी कि आलिया और रणबीर कपूर 2020 में ही शादी कर लें. हाल ही में ऋषि के खास दोस्त सुभाष घाई (Shubash Ghai) ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा था कि जब जनवरी, 2020 में ऋषि कपूर से मिलने वे उनके घर पहुंचे थे तो दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी. उस दौरान ऋषि कपूर ने सुभाष से कहा था कि वे दिसंबर में रणबीर-आलिया की शादी कराना चाहते हैं. मगर दुर्भाग्यवश अप्रैल के महीने में ही उनका निधन हो गया.
Alia-Ranbir Mehendi Photos: मेहंदी में रणबीर के डांस ने जमाई महफिल, लेडीलव आलिया पर लुटाया प्यार
अब होने जा रहा है रिसेप्शन













