
'मेरे लड्डू गोपाल को चोट लगी है, इलाज कर दो', मूर्ति लेकर रोता-रोता अस्पताल पहुंचा, VIDEO
AajTak
इन दिनों एक कृष्ण भक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने भगवान की मूर्ति को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचा है और डॉक्टर को बता रहा है कि मेरे गिरिधर को चोट लगी है, इलाज कर दो.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भगवान से एक भक्त के अटूट प्रेम का अजब गजब मामला सामने आया है. यहां एक भक्त जब भगवान की स्नान करा रहा था तो उसके हाथों से लड्डू गोपाल की मूर्ति गिर गई. तो वो अपने गिरधर गोपाल का इलाज कराने के लिए एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंच गया.
रोते-रोते उसने डॉक्टर साहब से कहा कि मेरे गिरधर को गहरी चोट लगी है आप उनका इलाज कर दीजिए. वहीं डॉक्टर ने उसकी भक्ति और भावना को समझते हुए उसका दिल रखने के लिए बाकायदा आला लगाकर उसको बताया कि गिरधर गोपाल अब ठीक हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल भगवान के प्रति एक भक्त का अद्भुत प्रेम देखने के लिए अस्पताल के आसपास लोगों की कतार लग गई.
आप ने अक्सर भगवान के प्रति भक्त के प्रेम की कहानी और किस्से सुने होंगे लेकिन शाहजहांपुर की खुटार सीएचसी जो हुआ वो शायद वायरल वीडियो को देखने बाद आपको भी भक्ति रस से सराबोर कर देगा. बताया जा रहा है कि यह शख्स एंबुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर सीएचसी अस्पताल पहुंच गया था. वह मूर्ति को हाथ में लिए फूट- फूटकर रो रहा था.
उसने डॉ साहब से रोते - रोते कहा कि 'मेरे गिरधर गोपाल स्नान कराने के दौरान हाथ से गिर गए थे. काफी गहरी चोट लगी होगी डॉक्टर साहब प्लीज मेरे लड्डू गोपाल जी का इलाज कर दो'. वहीं पास खड़ी नर्स ने कहा कि रो मत अब अपने गिरधर गोपाल को कुछ खिलवा दो, कहो तो कुछ मगवा दूं? तो भक्त ने कहा कि घर पर सब कुछ रखा है गोपाल के लिए .
डॉ अंकित वर्मा ने बताया कि मंगलवार को रिंकू नाम के शख्स ने 108 नंबर पर एंबुलेंस को कॉल किया और वह अपने गोपाल की मूर्ति को अस्पताल ले आया था. बाद में उसके परिजनो को सूचना देकर उसको परिजनों के साथ घर रवाना कर दिया गया.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.










