
मेरे बचपन का वो हिस्सा नहीं रहा, मेरा दिल रो रहा है... पंकज उधास के निधन से दुखी सोनू निगम
AajTak
सोनू ने लिखा, 'मेरे बचपन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक अब नहीं रहा. श्री पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा बहुत मिस करूंगा. ये जानकर कि आप नहीं हैं, मेरा दिल रो रहा है. इस दुनिया में आने के लिए शुक्रिया. ओम शांति.'
संगीत के दीवानों के लिए एक दिल तोड़ देने वाली खबर आ रही है. मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने सोमवार को इस संसार को अलविदा कह दिया. अपनी खूबसूरत आवाज से कई गानों और गजलों को जान देने वाले पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली.
पंकज की बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन की खबर कन्फर्म की. नायाब ने बताया कि पंकज का निधन लंबे समय से चल रही स्वास्थ्य समस्याओं के बाद हुआ. उन्होंने लिखा, 'बहुत दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे, 10 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.
सोनू निगम हुए गमगीन पंकज उधास के तमाम चाहने वालों की तरह, बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने भी कहा कि पंकज उनके बचपन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए सोनू ने लिखा, 'मेरे बचपन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक अब नहीं रहा. श्री पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा बहुत मिस करूंगा. ये जानकर कि आप नहीं हैं, मेरा दिल रो रहा है. इस दुनिया में आने के लिए शुक्रिया. ओम शांति.'
अनूप जलोटा ने भी किया भजन सिंगर अनूप जलोटा ने भी पंकज के निधन पर रियेक्ट किया. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा. 'शॉकिंग... म्यूजिक लेजेंड और मेरे दोस्त पंकज उधास अब नहीं रहे. हम इस मुश्किल समय में उनके परिवार और सभी चाहने वालों को अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.' आजतक से बात करते हुए अनूप ने कहा, 'उनके जाने का बहुत दुख है. हम अभी कुछ समय पहले ही मिले थे.'
पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. लंबे समय से वो बीमार थे. बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. सिंगर के निधन की न्यूज पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है. पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










