
'मेरी बेटी का केस बस गॉसिप बन गया, भगवान किसी को इतनी तकलीफ न दे' बोले प्रत्यूषा के पैरेंट्स
AajTak
पॉपुलर टीवी स्टार प्रत्युषा बनर्जी भले इस दुनिया में नहीं हों, लेकिन उनके माता-पिता अपनी बेटी के हक के लिए आज भी लड़ रहे हैं. प्रत्युषा के पिता का कहना है कि साढ़े पाच साल होने के बावजूद केस अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. चाहे कितना भी वक्त लग जाए, वे हार मानने वालों में से नहीं है.
कुछ समय पहले ही विकास गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रत्युषा बनर्जी से अपने रिलेशनशिप होने की बात कबूली थी. इस पर प्रत्युषा के पार्टनर रहे राहुल राज सिंह ने रियेक्ट करते हुए था कि पब्लिसिटी के लिए विकास इस तरह की बात कर रहे हैं.More Related News













