
'मेरा मकसद दुख पहुंचाना नहीं', मॉडर्न महिलाओं को आलसी बताने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, मांगी माफी
AajTak
एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने मॉडर्न इंडियन औरतों के बारे में विवादित बयान दिया था. इसके बाद उन्हें ट्विटर पर आक्रोश झेलना पड़ा. सिंगर सोना मोहपात्रा और एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी उन्हें बातें सुनाईं. अब अपनी बात के लिए सोनाली ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी पिछले कई दिनों से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. एक इवेंट में एक्ट्रेस ने मॉडर्न इंडियन औरतों के बारे में विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर आक्रोश झेलना पड़ा. अब अपनी बात के लिए सोनाली ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था.
सोनाली ने मांगी माफी
सोनाली कुलकर्णी ने अपना बयान शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं भी एक औरत हूं, मेरा मकसद दूसरी महिलाओं को दुख पहुंचाना नहीं था. मैंने काफी बार खुलकर बात की है, कि एक महिला को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही मैंने हम सभी के हक में बात की है. मैं खुश हूं कि आप लोगों ने मुझसे बात की और मेरी बात की आलोचना की. मैं सिर्फ औरतों ही नहीं बल्कि सभी इंसानों को सपोर्ट करने और उनके साथ नम्र व्यवहार करने की कोशिश कर रही हूं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'इससे मदद तभी मिलेगी जब हम महिलाएं अपनी नाजुकता और बुद्धि से अपने पैरों पर खड़े होने लायक साबित हों. अगर हम सहानुभूति रखने वालीं और सबको शामिल करने लोग बनते हैं तो एक हेल्दी और हैप्पी प्लेस स्पेस बना पाएंगे. इसी के साथ मैं कहना चाहूंगी कि अगर मेरी बात ने किसी भी तरह का दुख आपको पहुंचाया हो, तो मैं दिल से माफी मांगना चाहती हूं. आपके धैर्य और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. मैंने इस वाकये से बहुत कुछ सीखा है.'
pic.twitter.com/UbPeEuSeRh
सोनाली कुलकर्णी ने कही थी ये बात

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











