
मुनमुन दत्ता का जातिवादी कॉमेंट, दिलीप जोशी की बेटी की शादी, जब पर्सनल चीजों को लेकर सुर्खियों में आए तारक मेहता के किरदार
AajTak
साल 2008 से यह शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. हालांकि, इस साल शो की कास्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही है. मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो में जातिवाद कॉमेंट कर दिया था, जिसके कारण वह चर्चा में रही थीं.
साल 2021 टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा. इस शो को पसंद करने वाले दर्शक आज भी दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. वैसे यह शो टीआरपी की टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम शामिल करने में सक्षम रहा है. साल 2008 से यह शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. हालांकि, इस साल शो की कास्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही है. मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो में जातिवाद कॉमेंट कर दिया था, जिसके कारण वह चर्चा में रही थीं. मुनमुन दत्ता पर केस भी दर्ज हुआ था. हालांकि, बाद में इन्होंने एक पोस्ट लिखकर माफी मांग ली थी.
इसके बाद इनका नाम शो के किरदार टप्पू उर्फ राज अनादकत संग जुड़ा. दोनों के डेट करने की बात सामने आ रही थी. इनकी उम्र को लेकर भी ट्रोल्स ने काफी मजे लिए, लेकिन बाद में दोनों ने ही पोस्ट के जरिए से चीजों पर विराम लगाया था. इसके अलावा शो में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम नायक के कैंसर से पीढ़ित होने की खबर सामने आई. इसी के चलते इनका निधन भी हो गया. पूरी कास्ट उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुई थी. आइए इस साल शो की कास्ट किन सुर्खियों के कारण चर्चा में रही, जानते हैं...













