
मुंबईः फर्जी डॉक्टर बनकर OLX से ठगी करता था शातिर आरोपी, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे किया गिरफ्तार
AajTak
मुंबई में फर्जी डॉक्टर बनकर ओएलएक्स के जरिए लोगों को ठगने का शातिर आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लोगों से पहले ओएलएक्स पर बातचीत करता था. इसमें वह कहता था कि उसे सेकेंड हैंड फोन चाहिए. मसलन आरोपी पीड़ितों को किसी अस्पताल के बाहर बुलाता था. और उनसे फोन लेकर कहता था कि वह अस्पताल में भर्ती किसी व्यक्ति को पहले चेक कराएगा फिर पेमेंट करेगा. इसी दौरान वह लोगों को ठगता था.
मुंबई पुलिस ने ठगी के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डॉक्टर बनकर OLX पर लोगों को निशाना बनाता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि वह लोगों को सेकेंड हैंड फोन खरीदने का झांसा देता था.
मुंबई के अग्रिपाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश का रहने वाला आरोपी राजकुमार कंडिया ओएलएक्स वेबसाइट पर किसी भी डॉक्टर के नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाता था और खरीदार के रूप में ऐप चैट बॉक्स पर विक्रेताओं के साथ चैट करता था.
यहां तक कि आरोपी उन लोगों से भी फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करता था, जिन्हें वह मुलाकात के लिए बुलाता था. इसके लिए आरोपी डॉक्टर की तरह व्यवहार करता था. साथ ही मुलाकात के दौरान ऐसे पेश आता था जैसे पीड़ित को पूरी तरह भरोसा हो जाए कि वह डॉक्टर है.
अग्रिपाडा के वरिष्ठ निरीक्षक योगेंद्र पाचे के नेतृत्व में एपीआई योगेश पाटिल, हेड कॉन्स्टेबल सचिन खानविलकर और मांडलिक और पीसी अपसुंडे की टीम बनाई गई. इस टीम को टारगेट दिया गया कि हर हाल में आरोपी को पकड़ना है.
जोन-3 डीसीपी अकबर पठान ने कहा कि आरोपी के पास हर समय एक स्टेथोस्कोप होता था. वह पीड़ितों को अक्सर अस्पताल के बाहर बुलाता था, ताकि किसी को शक न होग. इसके बाद आरोपी फोन को चेक करता था. बिल और बॉक्स भी देखता था और फिर कहता था कि वह इसे अस्पताल में भर्ती किसी व्यक्ति को दिखाएगा. इसके लिए वह पीड़ितों से कहता था कि थोड़ी देर यहीं इंतजार करें, क्योंकि उन्हें अस्पताल में एंट्री नहीं मिलेगी, और वह खुद थोड़ी देर में लौट आएगा. इसके बाद आरोपी रफूचक्कर हो जाता था.
आरोपी इसके बाद तुरंत मोबाइल में लगे सिम कार्ड को फेंक देता था. डीसीपी ने कहा कि जब हमने नवी मुंबई में रबाले में आरोपी के घर पर छापा मारा, तो हमें पांच सिम कार्ड और पांच फोन मिले. इसके बाद पुलिस ने एक जाल बिछाया. इसके तहत शिकायतकर्ता को वॉकहार्ट अस्पताल में बुलाया गया था. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










