
माधुरी दीक्षित पर The Big Bang Theory में की गई भद्दी टिप्पणी, जया बच्चन बोलीं- पागल हैं ये लोग?
AajTak
'द बिग बैंग थ्योरी' शो में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर जया बच्चन का गुस्सा भड़क गया है. उन्होंने एक्टर को पागलखाने तक भेज देने की बात कह डाली है. दरअसल, नेटफ्लिक्स पर रिलीज बिग बैंग थ्योरी शो के एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित पर भद्दी टिप्पणी की गई है.
हॉलीवुड के पॉपुलर शो 'द बिग बैंग थ्योरी' पर के एक सीन पर घमासान छिड़ गया है. इसके एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की बेहद ही भद्दी तुलना की गई है. इसे लेकर नेटफ्लिक्स को नोटिस भी जारी किया जा चुका है. इस पूरे मामले पर जया बच्चन, उर्मिला मातोंडकर ने भी अपनी राय दी है. भद्दे कमेंट्स करने वाले एक्टर कुणाल नायर पर जया जमकर भड़की हैं, वहीं उन्हें पागलखाने भेजने की बात कह दी है.
जया ने सुनाई खरी-खरी
'द बिग बैंग थ्योरी' शो में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर जया बच्चन का गुस्सा भड़क गया है. उन्होंने एक्टर को पागलखाने तक भेज देने की बात कह डाली है. TOI से बातचीत में उन्होंने बेहद गुस्से में जवाब दिया. जया ने कहा- क्या ये आदमी कुणल नायर पागल है? बड़ी गंदी जुबान है. उसे तो पागलखाने भेज देना चाहिए. ये सवाल तो उसकी फैमिली से पूछना चाहिए कि उन्हें कैसा लगता है इस कमेंट पर.
उर्मिला को लगा शॉक
वहीं उर्मिला मातोंडकर को एक्टर के इस बेतुके कमेंट पर गहरा शॉक लगा है. एक्ट्रेस ने कहा- ये कैसा बेतुका कमेंट है. मुझे इस पूरे एपिसोड का कोई आईडिया नहीं है. तो मुझे कोई कमेंट नहीं करना चाहिए. लेकिन अगर ये सच है तो सच में बहुत भड़काऊ है. ये उनकी चीप मेंटालिटी को दिखाता है. उन्हें ये सच में मजाकिया लगता है, हैरानी हो रही है.
क्या है द बिग बैंग थ्योरी का मामला













