
माथे पर बिंदी, गले में चोकर, एथनिक लुक में Hina Khan खूबसूरत अंदाज
AajTak
टीवी क्वीन हिना खान सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहकर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं, हाल ही में उन्होंने ऐलीगैंट लुक में अपनी तस्वीरें साझा की है, जिसपर फैंस लगातार प्यार बरसा रहे हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से चर्चित हुई हिना खान अपने खूबसूरत और किलर लुक के लिए जानी जाती है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें कैमरे को देखते हुए उन्होंने किलर पोज दिया है, तस्वीर में ब्लैक ड्रैस पहनी हिना खान ने हाथ में लाइट ली हुई है, डार्क बैकग्राउंड में हाथ में ली हुई लाईट की रोशनी में हिना और भी खूबसूरत नजर आ रहीं हैं. साथ ही ब्लैक बिंदी और गले में चोकर ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं.
More Related News













