
मां के मना करने पर भी की एक्टिंग, इरफान का वो इंटरव्यू, जिसमें कह दिया सबकुछ
AajTak
इरफान से यह बातचीत फिल्म समीक्षक और पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज ने 'हासिल' की रिलीज के बाद मकबूल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, दिल्ली प्रीमियर के बाद की थी. तब इसे राकेश मंजुल के संपादन में छपी पत्रिका 'काचित्र' में प्रकाशित किया गया था. यह इरफान का पहला विस्तृत इंटरव्यू था.
इरफान से यह बातचीत फिल्म समीक्षक और पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज ने 'हासिल' की रिलीज के बाद मकबूल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, दिल्ली प्रीमियर के बाद की थी. तब इसे राकेश मंजुल के संपादन में छपी पत्रिका 'काचित्र' में प्रकाशित किया गया था. यह इरफान का पहला विस्तृत इंटरव्यू था.
Q. चर्चा में होने की आपकी जो ट्रायोलॉजी बन गई है...
ट्रायोलॉजी...?
Q. हां, मतलब लोग फिल्मों की ट्रायोलॉजी करते हैं आपके चर्चा में होने की है, तो इसके जो 'हासिल' हैं उसके बारे में...
जी मेरे लिए भी ये ट्रायोलॉजी है, उम्मीद करता हूं कि ऐसे कुछ प्रोजेक्ट मिलते रहेंगे आगे भी, क्योंकि इस तरह के प्रोजेक्ट लिखे नहीं जाते, 'हासिल' जैसा रोल तो मुझे लगता है रेयरली लिखा जाता है. इत्तेफाक से एक के बाद एक मुझे मिल गया, मेरी इसमें कोशिश इतनी ही है कि इतने सालों का मेरा जो इंतजार था शायद वह जस्टीफाई हुआ... और मेरा मानना है कि अगर आपकी कोई इंटेंस डिजायर है और आप उस तरफ काम कर रहे हैं तो एक प्वाइंट के बाद चीजें अपने आप शायद ठीक होने लगती हैं.
Q. लेकिन क्या ऐसा लगता है कि दस साल पहले जिन फिल्मों में आपका चुनाव हुआ था, वो भी बड़ी फिल्में थीं एक डॉक्टर की मौत' या... गोविंद निहलानी के साथ और जो आपकी दो-एक फिल्में थीं...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











