
मां के जन्मदिन पर Priyanka Chopra ने शेयर की बेटी संग फोटो, नानी की गोद में खेलती दिखी लिटिल प्रिंसेस मालती
AajTak
प्रियंका की मां को फैंस और सेलेब्स भी जन्मदिन की बधाई देते दिखे. इस खूबसूरत फोटो में आप तीन जनरेशन को एकसाथ देख सकते हैं. प्रियंका अपनी बेटी को निहार रही हैं. वहीं उनकी मां मधु चोपड़ा ने अपनी नातिन को गोद में पकड़ा हुआ है. प्रियंका की बेटी की झलक देखना फैंस के लिए ट्रीट है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बेटी के दीदार करने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. फैंस की इसी बेकरारी को समझते हुए प्रियंका ने अपनी बेटी मालती की झलक दिखाई है. नानी की गोद में खेलती मालती की इस तस्वीर को मिस करना बड़ी भूल होगी.
प्रियंका की बेटी की फोटो देखी क्या? प्रियंका ने अपनी मां मधु चोपड़ा को जन्मदिन की बधाई देते हुए बेटी मालती मारिया जोनस की तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मामा. आप हमेशा यूं ही हंसती रहें. जिंदगी को लेकर आपके उत्साह और हर एक दिन के एक्सपीरियंस को लेकर आप बहुत इंस्पायर करती हैं. आपका सोलो यूरोप टूर आपका बेस्ट बर्थडे सेलिब्रेशन था जो मैंने अब तक देखा. लव यू टू मून एंड बैक नानी.
'जीसस मर चुके हैं...' पाकिस्तानी एक्टर ने किया ऐसा ट्वीट, भड़क उठे यूजर्स
प्रियंका की इस पोस्ट पर निक जोनस ने भी कमेंट किया. निक ने हार्ट आई और केक इमोजी शेयर किया है. फैंस और सेलेब्स भी प्रियंका की मां को जन्मदिन की बधाई देते दिखे. इस खूबसूरत फोटो में आप तीन जनरेशन को एकसाथ देख सकते हैं. प्रियंका अपनी बेटी को निहार रही हैं. वहीं उनकी मां मधु चोपड़ा ने अपनी नातिन को गोद में पकड़ा हुआ है. नातिन मालती के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए मधु चोपड़ा के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है.
कश्मीरी पंडितों पर विवादित बयान देकर फंसीं Sai Pallavi, पुलिस में हुई शिकायत

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












