
महिला ने ऑनलाइन मंगाया एक लाख का Apple आईफोन, बॉक्स में निकला जूस
AajTak
महिला ने एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स ऑनलाइन बुक किया. आईफोन खरीदने के लिए महिला ने जो रकम चुकाई उसके बदले उसे बॉक्स में एप्पल का जूस मिला.
कई बार ऐसा होता है कि ऑनलाइन आर्डर करके कुछ और मंगाया जाता है लेकिन जब इसकी डिलीवरी होती है तो कुछ ऐसा चीज निकलकर आती है कि ऑर्डर देने वाले के होश उड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है जहां एक महिला ने एप्पल आईफोन ऑर्डर किया लेकिन डिलीवरी में एप्पल का जूस निकल आया. (File Photos) दरअसल, यह मामला चीन का है, यहां एक महिला ने एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स ऑनलाइन बुक किया लेकिन वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई. आईफोन खरीदने के लिए महिला ने जो रकम चुकाई उसके बदले उसे बॉक्स में एक एप्पल का योगर्ट फ्लेवर्ड ड्रिंक यानी एप्पल का जूस मिला जिसे देखकर वो हैरान हो गई. ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने आईफोन 12 प्रो मैक्स खरीदने के लिए 1500 डॉलर (करीब एक लाख रुपये) से ज्यादा खर्च किया और ये प्रोडक्ट वेबसाइट से खरीदा. उसे समझ नहीं आया कि ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने के बावजूद उसके साथ ऐसा कैसे हो गया. फिलहाल उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है.More Related News

7th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा DA Hike का तोहफा? जानिए लेटेस्ट अपडेट
7th Pay Commission : सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार संशोधन करती है. इस सात बीते 24 मार्च को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा करके इसे 38 से 42 फीसदी किया गया था, जिसका लाभ 1 जनवरी 2023 से मिल रहा है.

OnePlus Android 14 Update List: वनप्लस जल्द ही Android 14 पर बेस्ड नया Oxygen OS रिलीज करने वाला है. ये एक बीटा रिलीज होगा, जो चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर मिलेगा. कंपनी अक्टूबर और नवंबर महीने में फेज वाइज इस अपडेट को रिलीज करेगी. कंपनी ने उन सभी फोन्स की एक लिस्ट जारी कर दी है, जिन्हें ये लेटेस्ट अपडेट मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.