'महावतार नरसिम्हा' की धूम ऐसी कि देखने पहुंच रहे सभी समुदाय के लोग, डायरेक्टर बोले- ये फिल्म...
AajTak
पैन इंडिया एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' के डायरेक्टर अश्विन कुमार ने बताया है कि उनकी फिल्म को मुस्लिम व्यूअर्स ने भी देखा है. जिसे देखकर उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि फिल्म ने उनकी भी आस्था को मजबूत किया है.
'महावतार नरसिम्हा' रिलीज के दो हफ्तों बाद भी फैंस को थिएटर्स में अपनी ओर खींच रही है. फिल्म को हर धर्म के लोग देखने पहुंच रहे हैं. डायरेक्टर अश्विन कुमार ने भी 'महावतार नरसिम्हा' को मिल रहे प्यार पर बात करते हुए एक रोचक बात बताई. उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम व्यूअर्स भी उनकी फिल्म देखने पहुंच रहे हैं और उन्हें फिल्म पसंद भी आ रही है.
'महावतार नरसिम्हा' देख क्या है मुस्लिम व्यूअर्स का रिएक्शन?
'केजीएफ', 'कांतारा', 'सलार' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस 'होम्बाले फिल्म्स' एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर चमकने में कामयाब हुआ. उनकी फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' हर किसी को पसंद आ रही है. हर कोई इसे थिएटर्स में जाकर देख रहा है और वो इसके डायरेक्टर अश्विन कुमार को रिएक्शन्स भी शेयर करे हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अश्विन कुमार ने बताया कि उनकी फिल्म को लोग बार-बार देखने पहुंच रहे हैं जिसमें मुस्लिम व्यूअर्स भी शामिल हैं. अश्विन कुमार ने बताया, 'अलग-अलग समुदायों के लोग, जिनमें कई मुस्लिम व्यूअर्स भी मौजूद हैं, मेरे पास आए और कहा कि इस फिल्म ने उनके अपने विश्वास को और मजबूत किया.'
'मैं ये नहीं कह रहा कि आप अपना धर्म बदलें. मेरा मतलब सिर्फ इतना है कि आप समझें कि आस्था क्या होती है. चाहे आप भगवान को मानते हो, ऊर्जा में विश्वास रखते हो या ब्रह्मांड पर भरोसा करते हो. ये फिल्म बस आपसे कहती है कि आप उस आस्था के आगे खुद को समर्पित कर दें.'
कैसा है 'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस पर हाल?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












