
'महाराष्ट्र में भी कराएंगे जाति जनगणना', कांग्रेस शासित तेलंगाना में Caste Survey शुरू होने के बाद बोले राहुल
AajTak
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनावी वादे के तहत तेलंगाना सरकार का व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण 6 नवंबर को शुरू हुआ. इसको लेकर अब राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल वह प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे. और जल्द ही इसे महाराष्ट्र में भी लागू किया जाएगा.
तेलंगाना की कांग्रेस सरकार राज्य में अपना बहुप्रतीक्षित जाति-आधारित सर्वेक्षण करा रही है. इसको लेकर अब राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल वह प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे. और जल्द ही इसे महाराष्ट्र में भी लागू किया जाएगा.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनावी वादे के तहत तेलंगाना सरकार का व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण 6 नवंबर को शुरू हुआ. इसको लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सर्वे का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है. इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे. जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा."
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, 'सबको पता है कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है. मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं- आप देश भर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं. हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की दीवार को तोड़ देंगे."
यह एक ऐतिहासिक, क्रांतिकारी क्षण है: जयराम रमेश
इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि यह राज्य के लिए एक 'ऐतिहासिक और क्रांतिकारी' क्षण होगा. अपने आधिकारिक हैंडल X पर जयराम रमेश ने पोस्ट किया, "तेलंगाना में कांग्रेस सरकार आज अपना जाति-आधारित सर्वेक्षण शुरू करेगी. अगले कुछ हफ़्तों में 80,000 गणनाकर्ता घर-घर जाकर 33 जिलों में 1.17 करोड़ से ज़्यादा घरों को कवर करेंगे. 1931 के बाद से यह पहली बार है जब तेलंगाना में सरकार द्वारा जाति-आधारित सर्वेक्षण किया जा रहा है. यह एक ऐतिहासिक, क्रांतिकारी क्षण है - जो राज्य के लिए तेलंगाना आंदोलन के लक्ष्य की प्राप्ति और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान के प्रमुख आदर्शों में से एक को पूरा करना है."
यह दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा: CM रेवंत रेड्डी

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










