
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में 36 लाख के इनामी नक्सली ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, देवेंद्र फडणवीस भी रहे मौजूद
AajTak
गढ़चिरौली जिले के शीर्ष नक्सली नेता और मुखींया गिरिधर ने अपनी पत्नी संगीता के साथ आत्मसमर्पण किया. इस दंपती पर कुल 36 लाख का इनाम था. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने गढ़चिरौली पुलिस बल को इसके लिए बधाई दी.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को नक्सली आंदोलन के जिला प्रमुख गिरिधर ने अपनी पत्नी के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण के वक़्त उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. गढ़चिरौली में आत्मसमर्पित नक्सली संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के परिजनों से बातचीत की. इस कार्यक्रम में गढ़चिरौली जिले के शीर्ष नक्सली नेता और मुखींया गिरिधर ने अपनी पत्नी संगीता के साथ आत्मसमर्पण किया. इस दंपती पर कुल 36 लाख का इनाम था. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने गढ़चिरौली पुलिस बल को इसके लिए बधाई दी. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आज संविधान की कॉपी दी गई. देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि इस मौके पर संविधान के अनुरूप कार्य करने का माहौल भी बन रहा है. इस कार्यक्रम में नक्सली परिवारों को विभिन्न कौशल से संबंधित रोजगार उपकरण भी वितरित किये गए.
कौन हैं आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी? नांगसू मंकु तुमरेती उर्फ गिरिधर उर्फ बिच्छू 09 जुलाई 1996 को एटापल्ली दलम में सदस्य के रूप में भर्ती हुआ. दिसंबर 1997 में एटापल्ली दलम में पार्टी सदस्य के रूप में पदोन्नत किया गया. जनवरी 1998 में माहे ने सीसीएम सोनू के लिए अंगरक्षक के रूप में काम किया. माहे को नवंबर 2001 में एसीएम (क्षेत्र समिति सदस्य) के पद पर पदोन्नत किया गया था, जब वह सीसीएम सोनू का गार्ड था. माहे को सितंबर 2002 में स्थानांतरित कर दिया गया और भामरागढ़ दलम में कमांडर के रूप में कार्य किया.
अक्टूबर 2006 में उन्हें डीवीसीएम के पद पर पदोन्नत किया गया और फिर कंपनी नंबर में स्थानांतरित कर दिया गया. उसने 04 डिप्टी कमांडर के रूप में कार्य किया. माहे फरवरी 2009 में कंपनी नंबर 04 में कमांडर के रूप में शामिल हुए. माहे ने मार्च 2013 में DVCS/CYCPS (कंपनी पार्टी समिति सचिव) के रूप में कार्य किया. माहे को नवंबर 2015 में डीकेएसजेडसी सदस्य (पेनल स्पेस जोनल कमेटी सदस्य) के पद पर पदोन्नत किया गया था और उन्होंने एसएमसी (सब मिलिट्री कमीशन सदस्य) और वेस्टर्न सबजोनल कमांडर इन चीफ के रूप में भी काम किया था.
कंपनी नं. 10 के प्रभारी के रूप में उन्होंने काम किया. माहे ने अक्टूबर 2020 में दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन सचिव का पद संभाला. 2021 मार्डिनटोला अभियान और उत्तर और दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन के विलय के बाद, उन्होंने डिवीजनल समिति के प्रभारी और सचिव के रूप में कार्य किया. उन्होंने गढ़चिरौली जिले में सीपीआई-माओवादियों की संपूर्ण राजनीतिक और सैन्य गतिविधियों के प्रभारी के रूप में कार्य किया.
कार्यकाल के दौरान किए गए अपराध उनके खिलाफ अब तक कुल 179 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें आगजनी के 86 मामले हैं.
संगीता उर्फ ललिता चैतू उसेंडी वर्ष 2006 में कासनसुर दलम में सदस्य के रूप में भर्ती हुई और 2011 तक काम किया. 2011 में कसनसूर दलम से मैनपुर (छत्तीसगढ़) स्थानांतरित किया गया. 2011 से 2020 तक मैड एरिया में काम किया. माहे को जून 2020 में मैड क्षेत्र से दक्षिण गढ़चिरौली क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया था.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.








