
महाराष्ट्र के इस स्टेशन पर यात्रियों को 20 रुपये में मिलेगा खाना, रेलवे ने शुरू की खास सुविधा
AajTak
यात्रियों को किफायती दाम पर अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा एक खास सेवा शुरू की गई है. इस सेवा के तहत यात्रियों को 20 रुपये में अच्छा खाना स्टेशन पर मिलेगा. हालांकि, अभी ये सुविधा सभी स्टेशनों पर नहीं है.
भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में यात्रियों को कोई परेशानी ना हो, इसका रेलवे खास ख्याल रखता है. इसी कड़ी में अब रेलवे द्वारा औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को किफायती दर पर भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने का फैसला किया है. खासकर जनरल बोगियों के यात्रियों को किफायती दर पर गुणवक्तायुक्त व स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के लिए औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर ये सुविधा शुरू की गई है.
स्टेशन पर आईआरसीटीसी के सहयोग से ट्रेन आने पर जनरल बोगियों के पास स्टॉल लगाकर भोजन के पैकेट की बिक्री होगी ताकि यात्रियों को भोजन के लिए भटकना नहीं पड़े. रेल यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण, किफायती और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे ने इकोनॉमी मील की अवधारणा शुरू की है. इसके तहत रेलवे यात्रियों को विशेषकर जनरल कोच में यात्रा करने वालों को किफायती कीमत पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
इकोनॉमी मील की कीमत 20 रुपये रेलवे द्वारा शुरू की गई इस सुविधा के तहत, इकोनॉमी मील की कीमत 20 रुपये और कॉम्बो भोजन की कीमत 50 रुपये तय की गई है. स्टेशन पर आईआरसीटीसी के जलपान कक्ष और जन आहार की रसोई इकाइयों के विस्तारित सेवा काउंटरों के माध्यम से भोजन का पैकेट परोसा जाएगा. बता दें, सर्विस काउंटर प्लेटफॉर्म जनरल कोच के पास लगाए जा रहे हैं, ताकि बड़ी संख्या में यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकें. सेवा काउंटरों पर अधिकृत वेंडर ही यात्रियों को किफायती भोजन की बिक्री करेंगे.
20 रुपये में पूड़ी-सब्जी और अचार इन काउंटर पर मिलने वाले खाने को दो श्रेणियों में बांटा गया है. टाइप वन में 20 रुपये में सूखे आलू और अचार के साथ सात 'पूड़ियां' दी जाएंगी. वहीं, टाइप 2 में भोजन की कीमत 50 रुपये होगी और यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरा, पाव-भाजी और मसाला डोसा जैसे व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे.
(रिपोर्ट: इसरार चिश्ती)

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









