
मशहूर बॉलीवुड एक्टर के कई लड़कियों संग थे संबंध, पत्नी ने कराई जासूसी, सामने आया सच
AajTak
फेमस डिटेक्टिव तान्या पुरी ने बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया है. पत्नी के मैनेजर की मदद से तान्या ने जांच की, जिसमें पता चला कि एक्टर कई यंग एक्ट्रेसेज के साथ रिश्ते रखता था. पत्नी को भी धोखे की जानकारी थी लेकिन उसने तब कार्रवाई की जब बच्चे इसमें शामिल होने लगे.
फेमस प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर से जुड़े एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के केस के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उस एक्टर की पत्नी के मैनेजर ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था ताकि वह पति की हरकतों का पता लगा सके. जांच के दौरान तान्या को पता चला कि वह एक्टर अपनी पत्नी के साथ बेवफाई कर रहा था और कई यंग एक्ट्रेसेज के साथ उसके रिश्ते थे.
एक्टर ने दिया धोखा
तान्या ने बताया कि वैसे तो पार्टनर का धोखा देना आज की तारीख में आम बात है, लेकिन बॉलीवुड और शोबिज में रहकर ये थोड़ा ज्यादा आसान हो जाता है. एक फेमस किस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक्टर के साथ क्या हुआ था.
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए तान्या ने कहा, “मुझे लगता है कि बॉलीवुड में बहुत सारे एक्स्ट्रा-मैरिटल मामले हैं, लेकिन लोग इस पर बात नहीं करते. सब अपनी परफेक्ट इमेज बनाए रखना चाहते हैं. मैं जिस कपल की बात कर रही हूं, उन्होंने 2000 के शुरुआती दशक में शादी की थी. पति खुलेआम धोखा देता है और कई कम उम्र की एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा हुआ है. उसने 2–3 फिल्में की हैं, जिनके दौरान उसके अफेयर की बातें सामने आई हैं.”
पति की बेवफाई से तंग पत्नी ने कराई जासूसी
तान्या ने बताया कि पत्नी को भी पति की बेवफाई के बारे में पता था, लेकिन उसने तब कार्रवाई की जब उनके बच्चे इसमें शामिल होने लगे. उन्होंने कहा,“पत्नी को इस सबकी जानकारी थी और उनके बच्चे भी सब जानते हैं. उनके दो बड़े बच्चे हैं जो खुद भी इंडस्ट्री में हैं. बच्चे भी जानते हैं कि उनके पिता क्या करते हैं, लेकिन कैमरे के सामने वो दोनों परफेक्ट कपल लगते हैं. पत्नी बहुत पढ़ी-लिखी हैं, पति एक देसी मुंडा है और दोनों कैमरे के सामने बहुत अच्छे लगते हैं. लेकिन पर्दे के पीछे, उस आदमी के कई रिश्ते हैं.”













