
'मर जाना कुबूल है, उनके साथ जाना कुबूल नहीं...' BJP को लेकर कभी नीतीश कुमार ने दिया था ये बयान
AajTak
लगभग साल भर पहले की ही बात है. साल 2023 की जनवरी में सीएम नीतीश ने बिहार में चल रही हलचल पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए पत्रकारों से कहा था कि, वह इस जीवन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ दोबारा गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा.
बिहार में एक बार फिर सत्ता की चाबी इधर से उधर होने वाली है. पटकथा लिखी जा चुकी है, लगभग सारे किरदार अपना-अपना पार्ट खेल चुके हैं, अब केवल इस पूरे खेल का उपसंहार सामने आने वाले हैं. सीएम नीतीश कुमार NDA में वापसी करने वाली हैं. बिहार में एक बार फिर NDA गठबंधन की सरकार बनने वाली है. लेकिन इस सारे खेल के याद आ गई है वे पुरानी बातें जो कभी नीतीश ने इसी NDA के लिए कही थीं.
इस जीवन में BJP के साथ गठबंधन नहीं.. कभी नीतीश ने कहा था ऐसा लगभग साल भर पहले की ही बात है. साल 2023 की जनवरी में सीएम नीतीश ने बिहार में चल रही हलचल पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए पत्रकारों से कहा था कि, वह इस जीवन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ दोबारा गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा. मैं मौत स्वीकार कर लूंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें जबरदस्ती सीएम बनाया. उन्होंने कहा, ''चुनाव होने दीजिए, सबको पता चल जाएगा कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी.''
यह भी पढ़िएः Nitish Kumar: नीतीश का NDA में जाना पक्का! 28 को शपथ ग्रहण, सुशील मोदी हो सकते हैं डिप्टी सीएम
अटल-आडवाणी के युग को किया था याद तब बिहार के मुख्यमंत्री ने वर्तमान भाजपा नेतृत्व पर अहंकार का भी आरोप लगाया था और अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के युग को याद किया था. उन्होंने कहा था कि "हम अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी का सम्मान करते थे और इसलिए हमेशा उनके पक्ष में थे."
संजय जायसवाल ने भी कही थी ये बात इससे पहले, बिहार इकाई के भाजपा प्रमुख संजय जयसवाल ने कहा था कि नीतीश कुमार अब बेहद "अलोकप्रिय" हो गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ फिर से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है. " यह उनकी अलोकप्रियता ही थी जिसके कारण JDU 2020 के विधानसभा चुनावों में कई सीटें हार गईं", जयसवाल ने कहा था कि भाजपा ने राज्य चुनावों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बिहार के सीएम ने इस तरह का बयान दिया हो. पिछले साल बीजेपी से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन से हाथ मिलाने के बाद सीएम कुमार ने कहा था, ''मैं जीवन भर इन लोगों के साथ किसी भी तरह नहीं जाऊंगा. हम सभी समाजवादी हैं जो साथ रहेंगे, बिहार में प्रगति करेंगे और'' देश के उत्थान के लिए काम करेंगे.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी के साथ किया. इस मुलाकात की सबसे खास बात वह तोहफा था, जो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोस्त पुतिन को दिया. डिनर के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की. यह उपहार उनकी दोस्ती और सम्मान को दर्शाता है. जानें कैसा रहेगा पुतिन का आज का शेड्यूल?

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.







