
'मर जाना कुबूल है, उनके साथ जाना कुबूल नहीं...' BJP को लेकर कभी नीतीश कुमार ने दिया था ये बयान
AajTak
लगभग साल भर पहले की ही बात है. साल 2023 की जनवरी में सीएम नीतीश ने बिहार में चल रही हलचल पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए पत्रकारों से कहा था कि, वह इस जीवन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ दोबारा गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा.
बिहार में एक बार फिर सत्ता की चाबी इधर से उधर होने वाली है. पटकथा लिखी जा चुकी है, लगभग सारे किरदार अपना-अपना पार्ट खेल चुके हैं, अब केवल इस पूरे खेल का उपसंहार सामने आने वाले हैं. सीएम नीतीश कुमार NDA में वापसी करने वाली हैं. बिहार में एक बार फिर NDA गठबंधन की सरकार बनने वाली है. लेकिन इस सारे खेल के याद आ गई है वे पुरानी बातें जो कभी नीतीश ने इसी NDA के लिए कही थीं.
इस जीवन में BJP के साथ गठबंधन नहीं.. कभी नीतीश ने कहा था ऐसा लगभग साल भर पहले की ही बात है. साल 2023 की जनवरी में सीएम नीतीश ने बिहार में चल रही हलचल पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए पत्रकारों से कहा था कि, वह इस जीवन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ दोबारा गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा. मैं मौत स्वीकार कर लूंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें जबरदस्ती सीएम बनाया. उन्होंने कहा, ''चुनाव होने दीजिए, सबको पता चल जाएगा कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी.''
यह भी पढ़िएः Nitish Kumar: नीतीश का NDA में जाना पक्का! 28 को शपथ ग्रहण, सुशील मोदी हो सकते हैं डिप्टी सीएम
अटल-आडवाणी के युग को किया था याद तब बिहार के मुख्यमंत्री ने वर्तमान भाजपा नेतृत्व पर अहंकार का भी आरोप लगाया था और अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के युग को याद किया था. उन्होंने कहा था कि "हम अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी का सम्मान करते थे और इसलिए हमेशा उनके पक्ष में थे."
संजय जायसवाल ने भी कही थी ये बात इससे पहले, बिहार इकाई के भाजपा प्रमुख संजय जयसवाल ने कहा था कि नीतीश कुमार अब बेहद "अलोकप्रिय" हो गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ फिर से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है. " यह उनकी अलोकप्रियता ही थी जिसके कारण JDU 2020 के विधानसभा चुनावों में कई सीटें हार गईं", जयसवाल ने कहा था कि भाजपा ने राज्य चुनावों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बिहार के सीएम ने इस तरह का बयान दिया हो. पिछले साल बीजेपी से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन से हाथ मिलाने के बाद सीएम कुमार ने कहा था, ''मैं जीवन भर इन लोगों के साथ किसी भी तरह नहीं जाऊंगा. हम सभी समाजवादी हैं जो साथ रहेंगे, बिहार में प्रगति करेंगे और'' देश के उत्थान के लिए काम करेंगे.”

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









