
ममता ने चेताया- CAA बीजेपी का एजेंडा, BSF पर लगाया ये आरोप
AajTak
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की CAA के मुद्दे पर आलोचना की है. उन्होंने कूचबिहार में कार्यक्रम में बोलते हुए बीएसएफ पर सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अलग पहचान पत्र जारी करने का भी आरोप लगाया है.
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के दावों के बाद पूरे देश में NRC को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की इस मुद्दे पर आलोचना की है. बीएसएफ पर सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अलग पहचान पत्र न लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अगर आप बीएसएफ द्वारा जारी पहचान पत्र स्वीकार करते हैं तो आप एनआरसी के जाल में फंस जाएंगे. हालांकि, बीएसएफ ने उनके सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.
हमने सभी को दी नागरिकता
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कूच बिहार में स्थानीय लोगों, विशेषकर राजबोंगशी लोगों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि उनके नाम मतदाता सूची में हों ताकि वे खुद को सीएए से बचा सकें. उन्होंने (भाजपा) फिर से सीएए के बारे में बोलना शुरू कर दिया है. यह राजनीति के अलावा कुछ नहीं है. हमने सभी को नागरिकता दी है.
मैं तुम्हारी रक्षा के लिए शेरनी की तरह खड़ी हूं: ममता कूचबिहार में कार्यक्रम में बोलते हुए बनर्जी ने बीएसएफ पर लोगों को प्रताड़ित करने और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अलग पहचान पत्र जारी करने का भी आरोप लगाया है. बीएसएफ लोगों पर अत्याचार कर रही है... वह सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अलग पहचान पत्र जारी करने की कोशिश कर रही है. इन कार्डों को कभी स्वीकार न करें. अगर वे आपसे पूछें, तो उन्हें बताएं कि आपके पास आधार और राशन कार्ड हैं और आपको किसी अन्य कार्ड की आवश्यकता नहीं है. यदि आप उन कार्डों को स्वीकार करते हैं तो आप एनआरसी के जाल में फंस जाएंगे और (वे) आपको (नागरिक सूची) से बाहर कर देंगे, लेकिन डरो मत... मैं तुम्हारी रक्षा के लिए शेरनी की तरह हमेशा मौजूद हूं.
'कोई भी कार्ड न करें स्वीकार' उन्होंने सिलीगुड़ी में चाय बागानों के पट्टों के वितरण के एक अन्य कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि लोग बीएसएफ द्वारा जारी किए गए किसी भी कार्ड को स्वीकार न करें, क्योंकि राज्य सरकार के अलावा कोई भी नया पहचान पत्र जारी नहीं कर सकता. उम्मीद है आप भूले नहीं होंगे कि सीतलकुची में चार लोग मारे गए थे. अगर बीएसएफ आप पर अत्याचार करती है तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं. साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, जिलाधिकारियों और एसपी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से जुड़े मामलों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया है.
'BSF नहीं जारी तक कोई पहचान पत्र'

झारखंड के लातेहार जिले के भैंसादोन गांव में ग्रामीणों ने एलएलसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी बिना ग्राम सभा की अनुमति गांव में आकर लोगों को ठगने और जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लगभग दो घंटे में अधिकारी सुरक्षित गांव से बाहर निकल सके.

दिल्ली के सदर बाजार में गोरखीमल धनपत राय की दुकान की रस्सी आज़ादी के बाद से ध्वजारोहण में निरंतर उपयोग की जाती है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के बाद यह रस्सी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने लगी. इस रस्सी को सेना पूरी सम्मान के साथ लेने आती है, जो इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्ता को दर्शाता है. सदर बाजार की यह रस्सी भारत के स्वाधीनता संग्राम और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी हुई है. देखिए रिपोर्ट.

संभल में दंगा मामले के बाद सीजेएम के तबादले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर सीजेएम का अचानक तबादला हुआ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस विवाद में राजनीतिक सियासत भी जुड़ी है. हाई कोर्ट के आदेशानुसार जजों के ट्रांसफर होते हैं लेकिन इस बार बहस हुई कि क्या यहां राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया.

दावोस में भारत वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करने और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इस संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से खास बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि AI को लेकर भारत की क्या योजना और दृष्टिकोण है. भारत ने तकनीकी विकास तथा नवाचार में तेजी लाई है ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रह सके. देखिए.

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एमआईएम के टिकट पर साढ़े पांच हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाली सहर शेख एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. जैसे ही उनका बयान विवादास्पद हुआ, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान धार्मिक राजनीति से जुड़ा नहीं था. सहर शेख ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और वे उस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करतीं.








