
मध्य प्रदेश: खरगोन हिंसा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, रिटायर्ड जज के नेतृत्व में जांच की मांग
AajTak
खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान हिंसा भड़क गई और उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था. तोड़फोड़ में 4 दुकानों को नुकसान पहुंचा था. हिंसा में कुल 50 लोग घायल हुए थे. घायलों में एसपी समेत 6 पुलिस के जवान भी शामिल थे.
मध्य प्रदेश के खरगोन हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पीड़ित परिवारों की तरफ से SC में याचिका दाखिल की गई है. इसमें मामले की SC के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में जांच कराए जाने की मांग की गई है. बता दें कि खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई थी. गोली लगने से एसपी घायल हो गए थे. पथराव में 5 पुलिसवाले समेत 50 लोग जख्मी हो गए थे.
इस मामले में याचिकाकर्ता ने कोर्ट में गुहार लगाई है कि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज की अगुआई में एसआईटी बनाकर जांच की जाए, ताकि कोर्ट की निगरानी में होने वाली जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष हो. याचिकाकर्ता की ओर से वकील आदिल अहमद ने कहा कि जुलूस में भड़काऊ नारेबाजी के साथ पथराव और हिंसा हुई. इससे सांप्रदायिक वैमनस्यता बढ़ी. फिर कर्फ्यू लगाना पड़ा. उन्होंने आगजनी की घटना की जांच कराने की गुहार लगाई है.
घर गिराने का ऑर्डर अनैतिक और अन्यायपूर्ण
प्रशासन ने हिंसा में शामिल 80 लोग गिरफ्तार किए. इस घटना की जांच चल ही रही थी कि राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया कि सीसीटीवी फुटेज में जो लोग दंगा-फसाद और पथराव करते दिख रहे हैं उनके घर बुलडोजर से गिराए जाएंगे. ये अनैतिक, अन्यायपूर्ण और असंवैधानिक है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ऐसे ही मामलों में जमीअत उलमा ए हिंद की याचिका पर नोटिस भी जारी कर चुका है.
खरगोन में रामनवमी के मौके पर क्या हुआ था?
खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान हिंसा भड़क गई और उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था. तोड़फोड़ में 4 दुकानों को नुकसान पहुंचा था. जबकि 7 दुकानें पूरी तरह जला दी गई थीं. 70 मकानों को आंशिक रूप से और 10 मकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया था. 6 चारपहिया वाहन और 22 दोपहिया वाहन पूरी तरह जलाकर राख कर दिए गए थे. हिंसा में कुल 50 लोग घायल हुए थे. घायलों में एसपी समेत 6 पुलिस के जवान भी शामिल थे. हिंसा में संभावित 2 करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था. इसके बाद राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया था.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










