
भीषण भीड़ की वजह से चर्चा में दिल्ली का सदर बाजार... 1-2 रुपये में मिलते हैं कई सामान
AajTak
दिल्ली का सदर बाजार इन दिनों सुर्खियों में है. वजह यहां का एक वायरल वीडियो बना है. वायरल वीडियो में सदर बाजार में भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति दिखाई दे रही है. आखिर, भीड़ हो भी क्यों न? सदर बाजार ऐसी जगह है, जहां आपको जरूरत की हर चीज होलसेल से भी कम कीमत पर मिल जाती है और अगर मौका दिवाली जैसे त्योहार का हो तो भीड़ उमड़ना लाजिमी है.
दिवाली नजदीक है. सिर्फ 13 दिन बचे हैं. ऐसे में लोग बाजार में जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. यह त्योहार ऐसा होता है, जब पूरे घर को सजाया जाता है. इस मौके पर हाउस होल्ड से लेकर, होम डेकोर, इलेक्ट्रोनिक, फेस्टिव आउटफिट्स और कॉस्मेटिक तक की लोग खरीदारी करते हैं. ऐसे मौके पर लोग दिल्ली के सदर बाजार की तरफ रुख करते हैं, जहां महंगे से महंगा समान 1 रुपये से लेकर 100 पीस तक मिल जाता है.
भारी भीड़ के कारण सदर बाजार में इन दिनों इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ रही है कि लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इसमें लोग एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं. बदइंतजामी का आलम ऐसा है कि महिलाओं के साथ भी खींचा-धकेली होती दिखाई दे रही है.
ये हैं भीड़ उमड़ने की वजह अब सवाल यह उठता है कि आखिर सदर बाजार में इतनी भीड़ क्यों उमड़ती है? इसके कई कारण हैं. पहला यह कि यह एक ऐसा मार्केट है, जहां रोजमर्रा की सभी चीजें बेहद कम कीमत पर मिल जाती है. दूसरे मार्केट में मिलने वाले कई सारे महंगे आइटम यहां सिर्फ 5-10 रुपये में मिल जाते हैं. दूसरी वजह, अभी दिवाली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में सदर बाजार में होम डेकोरेशन, हाउस होल्ड और इलेक्ट्रोनिक के कई महंगे सामान होलसेल से भी कम कीमत पर मिल जाते हैं.
जरूरत का हर सामान है उपब्ध सदर बाजार में महिलाओं की ज्यादा भीड़ होती है. क्योंकि यहां कॉस्मेटिक और आर्टिफिशियल जूलरी काफी कम कीमत पर मिल जाती है. एक दुकानदार ने बताया कि इस मार्केट में बिंदी, मेकअप के सामान, मोबाइल एसेसरी, स्टेशनरी, खिलौने, किचन के सामान, क्रॉकरी सहित रोजमर्रा के जरूरत की हर चीज यहां किलो या 1 रुपये से 20 रुपये पीस के हिसाब से मिल जाती है. यहां एक ओपन पटरा बाजार है. जहां लोगों को रिटेल सामान भी थोक भाव में आसानी से मिल जाती है.
एक रुपये में भी मिल जाता है सामान यहां मिलने वाले कुछ सामानों की कीमत पर नजर डालते हैं. कुछ दुकानदारों का दावा है कि फेस क्रीम - 5 रुपये- मार्केट प्राइस - 80- 100 रुपये, ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी - 5 रुपये से 15 रुपये, मार्केट प्राइस - 50 - 250 रुपये, ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट - 5 से लेकर 15 रुपये में उपलब्ध है, इसका मार्केट प्राइस, नेल पॉलिस - 1 -3 रुपये, मार्केट प्राइस 50-100 रुपये, सजावट के सामान, खिलौना, घरेलू डेली यूज के सामान किलो के हिसाब से मिलते हैं.
सदर बाजार में हैं करीब 40 हजार दुकानें सदर बाजार में करीब 40 हजार दुकानें हैं. ये सभी दुकानें संकरी गलियों में काफी छोटी-छोटी हैं, लेकिन यहां कोई भी सामान आपको कितनी भी क्वांटिटी में चाहिए हो, आसानी से मिल जाती है. सदर बाजार सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक खुला रहता है. सिर्फ संडे के दिन बाजार की दुकानें बंद रहती है, लेकिन उस दिन भी पटरा बाजार खुला रहता है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









