
'भारत खुद को विश्वामित्र के रूप में स्थापित कर रहा है...', बुक लॉन्चिंग के मौके पर बोले एस जयशंकर
AajTak
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि 'दोस्ती अब एक्सक्लूसिव नहीं रही'. उन्होंने कहा कि भारत खुद को 'विश्वामित्र' के रूप में स्थापित कर रहा है और अधिक से अधिक देशों के साथ मित्रता चाहता है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि 'दोस्ती अब एक्सक्लूसिव नहीं रही'. उन्होंने कहा कि भारत खुद को 'विश्वामित्र' के रूप में स्थापित कर रहा है और अधिक से अधिक देशों के साथ मित्रता चाहता है. जयशंकर ने कहा, 'एक देश जिसे स्वतंत्रता मानता है, उसे दूसरे देश हस्तक्षेप के रूप में देख सकते हैं और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के बारे में संवेदनशीलता अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के मूल्यांकन में महत्वपूर्ण बनी हुई है.'
मंत्री ने कहा, 'कुछ दोस्त दूसरों की तुलना में अधिक जटिल भी हो सकते हैं. हो सकता है कि वे हमेशा आपसी सम्मान की संस्कृति या कूटनीतिक शिष्टाचार के लोकाचार को साझा न करें. हमने समय-समय पर अपने घरेलू मुद्दों पर टिप्पणियां देखी हैं.'
जयशंकर ने कहा, 'हालांकि, दूसरे पक्ष को शायद ही कभी वही शिष्टाचार दिया जाता है. जो एक के लिए स्वतंत्रता है, वह दूसरे के लिए हस्तक्षेप बन सकता है. फैक्ट यह है कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता जैसी संवेदनशीलता हमेशा भागीदारों के मूल्यांकन में एक कारक होगी.'
दिल्ली में एक किताब के विमोचन समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, भारत एक 'हठधर्मी सभ्यता' नहीं है, जयशंकर ने कहा कि भारत यथासंभव अधिक से अधिक देशों के साथ मित्रता चाहता है. उन्होंने कहा, 'भारत आज खुद को विश्वामित्र के रूप में स्थापित कर रहा है. हम यथासंभव अधिक से अधिक देशों के साथ मित्रता करना चाहते हैं. यदि आप गहराई से देखें, तो सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कारक भी काम कर रहे हैं, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हम एक हठधर्मी सभ्यता नहीं हैं.'

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










