)
भारत की मिलिट्री का फ्रांस में संयुक्त अभ्यास, फ्रेंच आर्मी के साथ इन 90 भारतीय जवानों ने की प्रैक्टिस
Zee News
India-France News: भारतीय और फ्रांसीसी सेनाओं ने हाल ही में फ्रांस में दो सप्ताह का युद्ध अभ्यास संपन्न किया, जिसका नाम शक्ति अभ्यास था, जिसका उद्देश्य सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त परिचालन तत्परता को बढ़ाना था.
Militaries of India, France hold joint drills: भारतीय और फ्रांसीसी सेनाओं ने फ्रांस में दो सप्ताह का युद्धाभ्यास किया, जिसमें सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त परिचालन तैयारियों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया. 18 जून से 1 जुलाई तक आयोजित भारत-फ्रांसीसी सेना अभ्यास शक्ति में लगभग 50 बख्तरबंद और टेक्टिकल वाहन और लड़ाकू जेट तैनात किए गए थे.
More Related News
