
भाई बोनी कपूर से नाराज हैं अनिल कपूर, अनबन की खबरों पर किया रिएक्ट, बोले- घर की बात...
AajTak
कुछ समय से अनिल कपूर और बोनी कपूर के बीच अनबन की चर्चा चल रही है. अब अनिल कपूर ने इस पर रिएक्ट किया है. एक्टर का कहना है कि उन्हें घर की बात बाहर डिस्कस नहीं करनी है.
बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर 'बिग बॉस OTT सीजन 3' को लेकर चर्चा में हैं. इस सीजन सलमान खान नहीं, बल्कि अनिल कपूर शो के होस्ट हैं. एक्टर लगभग 40 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट मूवी दी है. इन्हीं सुपरहिट मूवीज में से एक 'नो एंट्री' है, जो 2005 में रिलीज हुई थी.
फिल्म को अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. बोनी कपूर फिल्म का सीक्वल भी अनाउंस कर चुके हैं, जिसमें अनिल कपूर नहीं होंगे. कुछ समय पहले दोनों भाइयों में अनबन की चर्चा थी. बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि नो एंट्री का हिस्सा ना होने की वजह से अनिल उनसे नाराज हैं. जानते हैं कि इस बारे में एक्टर का कहना है.
बोनी कपूर से अनबन पर क्या बोले अनिल फिल्म के सक्सेसफुल होने के बाद अब बोनी कपूर इस फिल्म का सीक्वल 'नो एंट्री 2' रिलीज करने की तैयारी में हैं. लेकिन इस फिल्म में अनिल कपूर नहीं नजर आएंगे. पिछले दिनों खबरें थीं कि अनिल इस बात से खुश नहीं थे कि उन्हें सीक्वल से हटा दिया गया. DNA संग बातचीत में अनिल कपूर ने इस पर बात करते हुए कहा- घर की बात है, घर में रहने दो. उसे क्या डिस्कस करना. देखो घर की बात क्या डिस्कस करना. और वो (बोनी) कभी गलत नहीं होते. इतना कहकर अनिल कपूर ने साफ कर दिया कि वो घर की बातें बाहर नहीं लाना चाहते हैं. अनिल को लेकर क्या बोले थे बोनी इससे पहले जूम के साथ एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बात करते हुए बताया था, फिल्म में अनिल को ना लेने के चलते वो उसने ढंग से बात नहीं कर रहे थे.
बता दें, इस बार 'नो एंट्री 2' में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर नजर आएंगे. ये फिल्म दिसंबर में फ्लोर पर आने वाली है. जबकि 'नो एंट्री' में, सलमान खान, अनिल कपूर, फरीदन खान ने लीड रोल किया था, तो वहीं लारा दत्ता, सेलिना जेटली और बिपाशा बसु ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, अनिल 'बिग बॉस OTT सीजन 2' होस्ट करते नजर आएंगे. इससे पहले उन्हें फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था.













