
'भगवान को नहीं मानता', बोलकर घिरे एसएस राजामौली, हनुमान पर किए कमेंट से नाराज यूजर्स
AajTak
फिल्ममेकर एस एस राजामौली के एक बयान पर हंगामा मचा है. उन्होंने भगवान हनुमान को लेकर कमेंट किया. ये भी कहा कि उन्हें भगवान में विश्वास नहीं है, जबकि उनके पिता और पत्नी हनुमान के भक्त हैं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
फिल्ममेकर एस एस राजामौली की फिल्म वाराणसी की पहली झलक देखने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट तेज हो रखी है. बीते शनिवार की शाम हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में स्टार स्टडेड इवेंट रखा गया. जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. यहां फिल्म के बारे में बात करते हुए राजामौली को इमोशनल होता देखा गया. लेकिन उनके एक बयान को लेकर बवाल मच गया है. जानें क्या...
राजामौली ने भगवान को लेकर क्या कहा?
इवेंट में फिल्म की पहली झलक दिखाते हुए तकनीकी खराबी देखने को मिली. बार-बार जब ऐसा हुआ तो राजामौली ने असुविधा के लिए खेद जताया. फिर पब्लिक को संबोधित करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि कैसे उनके पिता और पत्नी भगवान हनुमान को मानते हैं. लेकिन उन्हें भगवान में यकीन नहीं है. उन्होंने कहा- मैं भगवान को नहीं मानता. मेरे पिता ने मुझे कहा था कि भगवान हनुमान मुझे गाइड करेंगे. लेकिन जैसे ही ये तकनीकी खराबी मैंने देखी, मुझे गुस्सा आ गया. क्या हनुमान जी इस तरह से मेरी मदद कर रहे हैं?
'वाराणसी' के इवेंट में हुई तकनीकी खराबी
ये बोलते हुए राजामौली थोड़ा इमोशनल हो गए. वो थोड़ा रुके फिर खुद को संभालकर बोले- मेरी पत्नी भगवान हनुमान की भक्त है. वो दोस्त की तरह उनसे बात करती है. कभी कभी मैं उसपर भी गुस्सा हो जाता हूं. बाद में राजामौली ने फिर से फिल्म की झलक को प्ले करने की कोशिश की. तब वो बोले- यकीनन हम लोग ट्रेलर को फिर से देखना चाहते हैं. मैं भी इसका इंतजार कर रहा हूं. पापा, अगर आपके हनुमान मुझे एक बार बचा लें. या फिर देखते हैं क्या मेरी पत्नी के हनुमान मेरी मदद करते हैं. जब मेरे पिता ने हनुमान के बारे में बात की और सक्सेस के लिए उनके आशीर्वाद पर भरोसा करने की सलाह दी, तो मैं बहुत गुस्सा हो गया था.
ट्रोल हुए राजामौली













