
ब्रिटिश एक्ट्रेस का सिंगर पर आरोप- ड्रग्स देकर किया रेप, शरीर पर आए गहरे जख्म
AajTak
हॉलीवुड के फेमस शो गेम ऑफ थ्रोन्स में नजर आने वाली ब्रिटिश एक्ट्रेस Esme Bianco ने शुक्रवार को सिंगर मैरिलिन मैंशन पर रेप और शोषण का इल्जाम लगाते हुए, मुकदमा दायर किया है. Bianco सहित 15 एक्ट्रेसेज अभी तक मैंशन पर शोषण का इल्जाम लगा चुकी हैं.
हॉलीवुड के फेमस शो गेम ऑफ थ्रोन्स में नजर आने वाली ब्रिटिश एक्ट्रेस Esme Bianco ने शुक्रवार को सिंगर मैरिलिन मैंशन पर रेप और शोषण का इल्जाम लगाते हुए, मुकदमा दायर किया है. Bianco सहित 15 महिलाएं अभी तक मैंशन पर शोषण का इल्जाम लगा चुकी हैं. Esme Bianco ने कैलिफोर्निया के फेडरल कोर्ट में मैंशन उर्फ ब्रायन वार्नर के खिलाफ मुकदमा दायर करवाया गई. इस मुकदमा के अनुसार, मैंशन ने मई 2011 में Bianco का रेप किया था. इसके अलावा बताया गया है कि मैंशन ने Bianco का ड्रग्स के इस्तेमाल और धमकी के बल पर शोषण किया था. इसमें से कई बार वह बेहोशी की हालत में थीं और अपने साथ होने वाले सेक्सुअल एक्ट्स के लिए अपनी मर्जी देने की हालत में नहीं थीं.More Related News

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












