
ब्रह्मास्त्र में 'शिवा' चिल्लाने पर ट्रोल हुईं आलिया भट्ट, रणबीर कपूर ने बताई फिल्म में डायलॉग रिपीट करने की वजह
AajTak
ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट ज्यादातर शिवा-शिवा करती ही नजर आई हैं. फिल्म में आलिया के सिर्फ शिवा-शिवा कहने पर कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया तो कई लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं. अब ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर ने बताया है कि आखिर फिल्म में आलिया बार-बार शिवा-शिवा ही क्यों करती दिखी हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी शानदार कलेक्शन किया है. आलिया और रणबीर की फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. एक तरफ फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, तो दूसरी ओर आलिया के 'शिवा' डायलॉग का मजाक भी उड़ाया जा रहा है. अब इसपर अयान मुखर्जी और रणबीर ने रिएक्ट किया है.
आलिया की ट्रोलिंग पर क्या बोले रणबीर?
ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट ज्यादातर शिवा-शिवा करती ही नजर आई हैं. फिल्म में आलिया के सिर्फ शिवा-शिवा कहने पर कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया तो कई लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं. अब ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर ने बताया है कि आखिर फिल्म में आलिया बार-बार शिवा-शिवा ही क्यों करती दिखी हैं.
रणबीर कपूर ने कहा- मैं अपनी ऑडियंस को बताना चाहता हूं कि आलिया और मैं हमेशा अयान से पूछते थे कि मेरा नाम शिवा है और आलिया का ईशा है, क्या इसे बार-बार दोहराने की जरूरत है? लेकिन अयान इस चीज को लेकर काफी क्लियर थे कि जब कोई प्यार में होता है तो उसे उस शख्स का नाम लेना काफी पसंद होता है, जिससे वो प्यार करता है और मुझे लगता है कि इस बात में दम है.
आलिया के ब्रह्मास्त्र में शिवा-शिवा चिल्लाने पर अयान ने भी सफाई दी है. अयान ने कहा- लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि जब मैं बात करता हूं तो मैं लोगों के नाम बार-बार लेता रहता हूं. ये मेरी आदत है. यही चीज स्क्रिप्ट का हिस्सा भी रही, जो आपको फिल्म में देखने को मिला है.
बॉक्स ऑफिस पर छाई ब्रह्मास्त्र

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











