
ब्रह्मास्त्र के सीन का उड़ा मजाक, एक सीन के लॉजिक पर यूजर्स ने उठाए सवाल, करण जौहर ने दिया जवाब
AajTak
फिल्म ब्रह्मास्त्र के कई सीन्स के लॉजिक पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए हैं. इनमें से एक आश्रम वाला सीन भी है. ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने खुद सामने आकर इसका जवाब दिया है. करण को यूजर्स निगेटिविटी को इग्नोर करने की हिदायत दे रहे हैं.
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है. हालांकि फिल्म की सफलता के बावजूद इसे ट्रोल्स और सवालों का सामना भी करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और क्रिटिक्स हैं जो इस फिल्म की कमियों और लॉजिक पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में एक यूजर की बात का जवाब खुद 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोड्यूसर करण जौहर ने दिया है.
फिल्म के इस सीन पर उठे सवाल
फिल्म में एक सीक्वेंस है जिसमें रणबीर कपूर का किरदार शिवा और आलिया भट्ट का किरदार ईशा, ब्रह्मांश नाम के सीक्रेट आश्रम की खोज कर रहे हैं. यह आश्रम दुनिया की नजरों से दूर एक जगह पर बनाया गया है. लेकिन शिवा और ईशा को इसका रास्ता बताने के लिए नागार्जुन का किरदार अनीश शेट्टी, गूगल मैप्स पर इसका पता डालता है. इसी को लेकर यूजर ने सवाल उठाए थे.
करण जौहर ने दिया यूजर को जवाब
यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मुझे बताओ कि ये आश्रम सीक्रेट कैसे है? और इसका पता गूगल मैप्स पर भी है? इस लॉजिक के साथ फिल्म ने 300 करोड़ रुपये भी कमा लिए हैं? ये है इंडियन क्रिएटिविटी?' यूजर की इस बात का जवाब देते हुए करण जौहर ने लिखा, 'गुरु हर दूसरे इंसान की तरह असली दुनिया में रह रहे हैं. किसी को नहीं पता कि वो ब्रह्मांश के लीडर हैं. ना ही किसी को पता है कि उनका घर अस्त्रों का घर है. तो उनका नाम और पता किसी भी असली दुनिया के दूसरे इंसान की तरह गूगल मैप्स पर होगा ही.'
फैंस बोले- निगेटिविटी पर ध्यान मत दो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











