
ब्रह्मास्त्र के सीन का उड़ा मजाक, एक सीन के लॉजिक पर यूजर्स ने उठाए सवाल, करण जौहर ने दिया जवाब
AajTak
फिल्म ब्रह्मास्त्र के कई सीन्स के लॉजिक पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए हैं. इनमें से एक आश्रम वाला सीन भी है. ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने खुद सामने आकर इसका जवाब दिया है. करण को यूजर्स निगेटिविटी को इग्नोर करने की हिदायत दे रहे हैं.
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है. हालांकि फिल्म की सफलता के बावजूद इसे ट्रोल्स और सवालों का सामना भी करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और क्रिटिक्स हैं जो इस फिल्म की कमियों और लॉजिक पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में एक यूजर की बात का जवाब खुद 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोड्यूसर करण जौहर ने दिया है.
फिल्म के इस सीन पर उठे सवाल
फिल्म में एक सीक्वेंस है जिसमें रणबीर कपूर का किरदार शिवा और आलिया भट्ट का किरदार ईशा, ब्रह्मांश नाम के सीक्रेट आश्रम की खोज कर रहे हैं. यह आश्रम दुनिया की नजरों से दूर एक जगह पर बनाया गया है. लेकिन शिवा और ईशा को इसका रास्ता बताने के लिए नागार्जुन का किरदार अनीश शेट्टी, गूगल मैप्स पर इसका पता डालता है. इसी को लेकर यूजर ने सवाल उठाए थे.
करण जौहर ने दिया यूजर को जवाब
यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मुझे बताओ कि ये आश्रम सीक्रेट कैसे है? और इसका पता गूगल मैप्स पर भी है? इस लॉजिक के साथ फिल्म ने 300 करोड़ रुपये भी कमा लिए हैं? ये है इंडियन क्रिएटिविटी?' यूजर की इस बात का जवाब देते हुए करण जौहर ने लिखा, 'गुरु हर दूसरे इंसान की तरह असली दुनिया में रह रहे हैं. किसी को नहीं पता कि वो ब्रह्मांश के लीडर हैं. ना ही किसी को पता है कि उनका घर अस्त्रों का घर है. तो उनका नाम और पता किसी भी असली दुनिया के दूसरे इंसान की तरह गूगल मैप्स पर होगा ही.'
फैंस बोले- निगेटिविटी पर ध्यान मत दो

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











