
बॉलीवुड को ही दोष क्यों? साउथ की बड़ी फिल्में भी पिट रहीं, यकीन नहीं तो होता तो देखें लिस्ट
AajTak
2022 साउथ फिल्मों का बोलबाला रहा है. लेकिन सबसे गौर करने वाली बात ये है कि साउथ में भी बड़े स्टार्स की फिल्में पिट रही हैं. इस साल साउथ की 2-3 मूवीज ने ही धमाल मचाया है. इसलिए सिर्फ बॉलीवुड को दोष देना ठीक नहीं होगा. जानतेे हैं 2022 में आई साउथ की फ्लॉप मूवी के बारे में.
2022 में जिस तरह बॉलीवुड हाशिए पर है उसे देख हर कोई हैरान है. हिंदी फिल्में बैक टू बैक पिट रही हैं और साउथ मूवीज ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही हैं. पुष्पा, KGF 2, RRR, विक्रम का डंका नॉर्थ ईस्ट से लेकर साउथ वेस्ट तक बजा है. बॉलीवुड मूवीज के खिलाफ निगेटिव ट्रेंड चल रहा है. बरसों तक शोबिज में सभी इंडस्ट्री पर राज करने वाला बॉलीवुड डाउन है और साउथ सिनेमा डोमिनेट कर रहा है.
11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की रक्षा बंधन और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को ऑडियंस नहीं मिल रही है. दोनों मूवी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई है. ये चिंता का बात है. बैक टू बैक फ्लॉप हिंदी फिल्मों ने लोगों को बोलने का मौका दे दिया है. क्या नेता, क्या क्रिटिक्स... हर कोई आकर बॉलीवुड को ज्ञान दे रहा है.
बॉलीवुड हो रहा टारगेट...
साउथ सिनेमा को सुपीरियर बताते हुए बॉलीवुड को नीचा दिखाने वालों की भी कमी नहीं है. इन सबके बीच एक बार गौर करने वाली है जिसे सभी भूल रहे हैं. वो ये कि अकेली बॉलीवुड मूवीज ही फ्लॉप नहीं हो रहीं. साउथ के बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्में भी पिट रही हैं. जैसे कि इस साल बॉलीवुड की 2-3 फिल्मों ने ही शाइन किया है. ठीक वैसे ही साउथ की भी 3-4 मूवीज ने धमाल मचाया है. इसलिए सिर्फ बॉलीवुड को दोष देना ठीक नहीं होगा.
आपकी सभी शंकाओं को दूर करते हुए बताते हैं 2022 में रिलीज हुई साउथ की उन बड़ी फिल्मों के बारे में जो फ्लॉप हुई हैं.
विक्रांत रोणा किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर विक्रांत रोणा को पैन इंडिया फिल्म बताकर प्रमोट किया गया. इसका हिंदी वर्जन सलमान खान ने प्रेजेंट किया था. फिल्म ने रीजनल मार्केट में तब भी ठीक ठाक बिजनेस किया. लेकिन दूसरी भाषाओं में ये फिल्म नहीं चली. फिल्म का जैसा बज था वैसा ये बिजनेस नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












